आपका एक जवाब देने में AI पी जाता है इतना पानी! 

06 May 2025

क्या आपको पता है कि AI के काम करने में पानी का बड़ी मात्रा में इस्तेमाल होता है. वैसे ये पानी डायरेक्ट और इन-डायरेक्ट दोनों तरीकों से यूज होता है.

पानी का होता है यूज 

Credit: Unsplash

साल 2023 में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया ने एक स्टडी की थी. इस स्टडी के मुताबिक एक प्रॉम्प्ट का जवाब देने में आधा लीटर से एक लीटर तक पानी इस्तेमाल होता है. 

कितना पानी होता है यूज? 

Credit: Unsplash

आप सोच रहे होंगे कि AI के इस्तेमाल में पानी कैसे खर्च हो रहा है. दरअसल, पानी का इस्तेमाल सीधे और इनडायरेक्ट दोनों तरीके से होता है. 

कैसे यूज होता है पानी? 

Credit: Unsplash

डेटा सेंटर को ठंडा रखने के लिए पानी का इस्तेमाल किया जाता है. AI मॉडल्स पावरफुल GPU पर काम करते हैं, जो इन डेटा सेंटर में होते हैं. 

डेटा सेंटर को रखते हैं ठंडा 

Credit: Unsplash

इसकी वजह से इन डेटा सेंटर से बड़ी मात्रा में हीट जनरेट होती है, जिसकी वजह से कूलिंग में पानी का इस्तेमाल किया जाता है. 

बड़ी मात्रा में निकलती है गर्मी 

Credit: Unsplash

कई डेटा सेंटर पानी आधारित कूलिंग सिस्टम इस्तेमाल करते हैं. ये कूलिंग सिस्टम सीधे पानी पर काम करते हैं या उससे बनी बिजली से चलते हैं. 

पानी का होता है इस्तेमाल 

Credit: Unsplash

रिपोर्ट्स की मानें, तो ChatGPT जैसे AI मॉडल को ट्रेन करने में लाखों लीटर पानी खर्च होता है. पानी का खर्च AI मॉडल पर भी निर्भर करता है.

लाखों लीटर पानी होता है खर्च 

Credit: Unsplash

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बड़ा AI डेटा सेंटर एक दिन में 21 करोड़ लीटर पानी इस्तेमाल करता है. जबकि छोटे डेटा सेंटर में खर्च कम होता है. 

कितना पानी होता है यूज? 

Credit: Unsplash

ऐसा नहीं है कि ये पूरा पानी खर्च हो जाता है, लेकिन डेटा सेंटर को ठंडा रखने की प्रक्रिया में बड़ी मात्रा में पानी वेपोराइज हो जाता है.  

भाप बन जाता है पानी 

Credit: Unsplash