06 May 2025
क्या आपको पता है कि AI के काम करने में पानी का बड़ी मात्रा में इस्तेमाल होता है. वैसे ये पानी डायरेक्ट और इन-डायरेक्ट दोनों तरीकों से यूज होता है.
Credit: Unsplash
साल 2023 में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया ने एक स्टडी की थी. इस स्टडी के मुताबिक एक प्रॉम्प्ट का जवाब देने में आधा लीटर से एक लीटर तक पानी इस्तेमाल होता है.
Credit: Unsplash
आप सोच रहे होंगे कि AI के इस्तेमाल में पानी कैसे खर्च हो रहा है. दरअसल, पानी का इस्तेमाल सीधे और इनडायरेक्ट दोनों तरीके से होता है.
Credit: Unsplash
डेटा सेंटर को ठंडा रखने के लिए पानी का इस्तेमाल किया जाता है. AI मॉडल्स पावरफुल GPU पर काम करते हैं, जो इन डेटा सेंटर में होते हैं.
Credit: Unsplash
इसकी वजह से इन डेटा सेंटर से बड़ी मात्रा में हीट जनरेट होती है, जिसकी वजह से कूलिंग में पानी का इस्तेमाल किया जाता है.
Credit: Unsplash
कई डेटा सेंटर पानी आधारित कूलिंग सिस्टम इस्तेमाल करते हैं. ये कूलिंग सिस्टम सीधे पानी पर काम करते हैं या उससे बनी बिजली से चलते हैं.
Credit: Unsplash
रिपोर्ट्स की मानें, तो ChatGPT जैसे AI मॉडल को ट्रेन करने में लाखों लीटर पानी खर्च होता है. पानी का खर्च AI मॉडल पर भी निर्भर करता है.
Credit: Unsplash
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बड़ा AI डेटा सेंटर एक दिन में 21 करोड़ लीटर पानी इस्तेमाल करता है. जबकि छोटे डेटा सेंटर में खर्च कम होता है.
Credit: Unsplash
ऐसा नहीं है कि ये पूरा पानी खर्च हो जाता है, लेकिन डेटा सेंटर को ठंडा रखने की प्रक्रिया में बड़ी मात्रा में पानी वेपोराइज हो जाता है.
Credit: Unsplash