13 Apr 2024
फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान अब किंग खान बन चुके हैं. हालांकि, किंग खान वो सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी हैं.
इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान के फॉलोअर्स की संख्या 4.65 करोड़ है. इस प्लेटफॉर्म पर शाहरुख अपनी पर्सनल लाइफ, प्रोजेक्ट्स और दूसरी डिटेल्स शेयर करते रहते हैं.
चूंकि इस प्लेटफॉर्म पर उनके फॉलोअर्स की संख्या करोड़ों में है, तो ये ब्रांड्स के लिए एक आकर्षक सोर्स बन जाता है, जिसकी मदद से वे अपने प्रोडक्ट्स का ऐड कर सकते हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग इन दिनों काफी ट्रेंड में है. ऐसे में ब्रांड्स पॉपुलर लोगों से सोशल मीडिया पर अपनी ब्रांडिंग करवाते हैं.
अब सवाल आता है कि शाहरुख खान सोशल मीडिया के जरिए कितनी कमाई करते होंगे. वैसे तो इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
साल 2020 में एक रिपोर्ट सामने जरूर आई थी. उस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि शाहरुख खान 80 लाख से 1 करोड़ रुपये इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए लेते हैं.
चूंकि ये आंकड़ा 4 साल पहले आया था और उस वक्त सोशल मीडिया के जरिए ब्रांडिंग इतनी पॉपुलर नहीं थी. ऐसे में अब के चार्ज का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है.
शाहरुख खान ने साल 2023 में कई हिट फिल्में दी हैं. ऐसे में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए SRK 1 करोड़ रुपये ज्यादा ही लेते होंगे.
कई बार शाहरुख खान को सोशल मीडिया पर कुछ खास प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हुए देखा गया है. हालांकि, इसके लिए कंपनियां कितने पैसे देती है, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है.