Nokia, Samsung या फिर माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां किसी परिचय की मोहताज नहीं है. क्या आप जानते हैं कि ये कंपनियां कितनी पुरानी हैं? इस साल ये कंपनियां कितने साल की हो जाएंगी.
Nokia की शुरुआत 1865 में फिनलैंड में हुई थी. इस साल ये कंपनी 159 साल की हो जाएगी.
Samsung कंपनी को इस साल 86 साल हो जाएंगे. सैमसंग की शुरुआत 1 मार्च 1938 में एक ग्रोसरी ट्रेडिंग स्टोर के रूप में हुई थी.
Google इस साल 26 साल पुरानी कंपनी हो जाएगी, हालांकि गूगल की पेरेंटल कंपनी का नाम अल्फाबेट है. गूगल की शुरुआत Sergey Brin और Larry Page ने साल 1998 में की थी.
Microsoft साल 2024 में 49 साल पुरानी कंपनी हो जाएगी. इसकी शुरुआत 1जनवरी 1975 में हुई थी.
Apple साल 2024 में 48 साल की कंपनी हो जाएगी. इस कंपनी की शुरुआत 1 अप्रैल 1976 में हुई थी.
Amazon साल 2024 में 30 साल पुरानी कंपनी हो जाएगी. जुलाई 1994 में इस कंपनी की शुरुआत हुई थी. यहां सबसे पहले किताबों आदि की सेल होती थी.
Netflix को भी साल 2024 में 27 साल हो जाएंगे. इस कंपनी की शुरुआत 1997 में हुई थी.
Twitter साल 2024 में 18 साल का होने जा रहा है. इस कंपनी की शुरुआत साल 2006 में हुई थी.