लीक हुए Jio Cinema के सब्सक्रिप्शन प्लान्स, इतनी होगी कीमत?

लीक हुए Jio Cinema के सब्सक्रिप्शन प्लान्स, इतनी होगी कीमत?

By: Aajtak.in

Jio Cinema पर इस साल IPL 2023 फ्री टेलीकास्ट हो रहा है. हालांकि, अगले साल आपको इसके लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.

देने होंगे पैसे?

दरअसल, मुकेश अंबानी के Viacom 18 के पास IPL के 5 साल के OTT राइट्स हैं. फिलहाल कंपनी का प्लेटफॉर्म Jio Cinema फ्री है.

अभी फ्री में मिल रहा

मगर जल्द ही इसके लिए सब्सक्रिप्शन का ऐलान हो सकता है. एक Reddit यूजर ने टेस्ट वेबसाइट स्पॉट की है, जिस पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की डिटेल्स मौजूद हैं.

लीक हुई डिटेल्स

हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो वेबसाइट पर तीन प्लान्स मौजूद हैं.

तीन प्लान्स का ऑप्शन 

यूजर्स को गोल्ड, डेली और प्लैटिनम प्लान मिलेगा. वेबसाइट के मुताबिक, प्रीमियम प्लान्स की मदद से यूजर्स Jio Cinema कंटेंट्स को किसी भी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे.

कैसे काम करेंगे प्लान्स? 

कंपनी का डेली प्लान 29 रुपये का है, लेकिन ये फिलहाल 2 रुपये की कीमत पर मिलेगा. इसकी वैलिडिटी एक दिन की है, जिसमें दो डिवाइस पर कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है.

डेली प्लान कितने का है?

वहीं Gold Plan की कीमत 299 रुपये है, लेकिन ये 99 रुपये में मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 3 महीने की है, जिसमें यूजर्स दो डिवाइस पर कंटेंट देख सकते हैं.

Gold प्लान की कीमत

वहीं प्लैटिनम प्लान 1199 रुपये का है, जिसे यूजर्स 599 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी वैलिडिटी 12 महीने की है और यूजर्स 4 डिवाइस पर कंटेंट यूज कर सकेंगे.

प्लैटिनम प्लान की डिटेल्स

सब्सक्रिप्शन्स के तहत लाइव कंटेंट के अलावा सभी दूसरे वीडियो पर ऐड फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा. ये प्लान्स अभी लाइव नहीं हुए हैं. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

नहीं हुए हैं लाइव