iPhone के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, इतनी बढ़ सकती है कीमत

18 Apr 2025

चीन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 145 फीसदी टैरिफ लगा दिया है, जिसमें 20% पुराना टैरिफ भी मौजूद है. 

चीन पर 145% टैरिफ 

रेसिप्रोकल टैरिफ में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स को छूट मिली है. हालांकि, इन्हें सिर्फ 125% टैक्स से बाहर रखा गया है. ऐपल ज्यादातर iPhones चीन में मैन्युफैक्चर करता है. 

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स को छूट

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आपको अपने अगले iPhone के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. अगर ऐपल 20 फीसदी भी कीमत बढ़ाता है, जो iPhones काफी महंगे हो जाएंगे. 

महंगे होंगे iPhones 

रिपोर्ट्स की मानें, तो 20 फीसदी हाइक के बाद iPhone 15 (128GB) की कीमत 699 डॉलर से बढ़कर 839 डॉलर हो सकती है. 

कितनी बढ़ जाएगी कीमत? 

वहीं iPhone 15 Plus की कीमत 799 डॉलर से बढ़कर 959 डॉलर हो जाएगी. iPhone 16e के लिए 719 डॉलर खर्च करने होंगे, जिसका दाम 599 डॉलर है. 

सस्ता फोन भी होगा महंगा 

iPhone 16 की कीमत 799 डॉलर से बढ़कर 959 डॉलर हो सकती है. वहीं प्लस वेरिएंट का दाम 899 डॉलर से बढ़कर 1,079 डॉलर हो जाएगा. 

बढ़ जाएगा iPhone 16 का दाम

iPhone 16 Pro की कीमत 999 डॉलर से बढ़ाकर 1199 डॉलर की जा सकती है. जबकि मैक्स वेरिएंट 1199 डॉलर से बढ़कर 1439 डॉलर का हो जाएगा.

20 फीसदी तक महंगे होंगे फोन

iPhone 16 Pro Max का 1TB स्टोरेज वेरिएंट प्राइस हाइक के बाद 1599 डॉलर से बढ़कर 1919 डॉलर का हो सकता है.

मैक्स वेरिएंट पर मैक्स हाइक 

हालांकि, ऐपल ने आधिकारिक रूप से प्राइस बढ़ाने का ऐलान नहीं किया है. ये कीमतें एक अनुमान के आधार पर बताई गई हैं.

ऐपल ने नहीं किया है ऐलान