Instagram

Instagram Reels के लिए कितने पैसे देती है Meta? जानिए इन्फ्लुएंसर्स की कमाई 

AT SVG latest 1

15 May 2024

instagram money earning

क्या आप भी इंस्टाग्राम के जरिए कमाई करना चाहते हैं? बहुत से लोग ऐसा सोचते हैं, लेकिन इसके लिए इंस्टाग्राम पैसे देता है या नहीं, ये एक बड़ा सवाल है.

क्या इंस्टाग्राम देता है पैसे? 

instagram income

बहुत से लोगों को लगता है कि YouTube की तरह ही इंस्टाग्राम भी Reels पर आने वाले Views के लिए उन्हें पैसे देगा. हालांकि, ये कहानी पुरानी हो चुकी है. 

YouTube से अलग है कहानी 

instagram earning in hindi

इंस्टाग्राम अब Reels पर दिखने वाले Views पर कोई पैसे नहीं देता है. कंपनी ने पिछले साल मार्च में ही Reels Play Bonus प्रोग्राम को बंद कर दिया है.

Views पर नहीं मिलते हैं पैसे 

instagram earning

Meta अभी एक नए Ads On Reels प्रोग्राम पर काम कर रहा है, लेकिन ये सभी के लिए उपलब्ध नहीं है. रील्स पर कमाई के बजाय क्रिएटर्स को दूसरे विकल्पों से कमाई करनी होगी. 

दूसरे तरीको से होगी कमाई 

instagram reels

बतौर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर आप ब्रांड्स के साथ पार्टरनशिप, गिफ्ट्स, ब्रांडेड कंटेंट और सब्सक्रिप्शन के जरिए कमाई कर सकते हैं.

क्या हैं कमाई के रास्ते? 

आपके पास कितने फॉलोअर्स हैं. इस बात पर आपकी कमाई निर्भर करती है. 1000 से 10 हजार तक फॉलोअर्स से आप कमाई कर सकते हैं. 

कितने फॉलोअर्स होने चाहिए? 

instagram AI

इस तरह के अकाउंट्स 10 से 100 डॉलर तक हर पोस्ट के लिए चार्ज करते हैं. हालांकि, ये पेमेंट आपके कंटेंट टाइप पर भी निर्भर करती है.

कितनी होती है कमाई? 

instagram update

हाल में आई इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग फर्म Koflunece की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स 20 हजार से 2 लाख रुपये तक महीना कमा सकते हैं. 

हाल में आई है एक रिपोर्ट 

instagram New Feature

इन इन्फ्लुएंसर्स का इंगेजमेंट रेट 1.5 से 2 परसेंट होता है. यानी उनके कंटेंट पर इतने लोग लाइक और कमेंट करते हैं.

इस बात का रखना होता है ध्यान