Apple iPhone काफी प्रीमियम स्मार्टफोन है. इस वजह से इसकी कीमत भी ज्यादा रखी जाती है.
लेकिन, इसको बनाने की कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे. मार्केट रिसर्चर Counterpoint ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है.
रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 14 Pro को बनाने की एवरेज कीमत 464 डॉलर या लगभग 38,400 रुपये आती है.
ये कीमत iPhone 13 Pro बनाने से 3.7 परसेंट ज्यादा है. iPhone 13 Pro साल 2021 का फ्लैगशिप फोन था.
कीमत बढ़ने की वजह नए प्रोसेसर और कैमरा मॉड्यूल को बताया जा रहा है. नए आईफोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.
आपको बता दें कि iPhone 14 Pro की कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू होती है.
iPhone 14 Pro की ये कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए है जिसमें 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.
जबकि उस समय iPhone 13 Pro की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती थी.
रिसर्च में बताया गया है ऐपल के पास कई सप्लायर्स अलग-अलग कंपोनेंट्स के लिए हैं.