100 साल बाद कैसा दिखेगा माउंट एवरेस्ट? AI ने क्रिएट की तस्वीरें 

By: Aajtak.in

माउंट एवरेस्ट दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत है. इसकी ऊंचाई 8,848.86 मीटर है और यह हिमालय का हिस्सा है.

मगर फ्यूचर में इस पर्वत का क्या होगा है? क्या ये जस का तस बना रहेगा या फिर किसी स्थिति, ऊंचाई में कोई परिवर्तन होगा.

वैसे तो इसका अंदाजा वैज्ञानिक जलवायू परिवर्तन के आधार पर लगा रहे हैं, लेकिन क्या हो अगर आपको फ्यूचर की फोटोज मिल जाएं.

किसी तरह के आपके हाथ फ्यूचर के माउंट एवरेस्ट की तस्वीर लग जाए, तो आप क्या करेंगे?

वैसे आपको ये तस्वीर मिल सकती है, लेकिन फ्यूचर में माउंट एवरेस्ट सच में ऐसा होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है.

दरअसल, AI बॉट्स फ्यूचर की कुछ तस्वीरें बना रहे हैं, जिन्हें आप एंटरटेनमेंट की तरह ही देखें, तो बेहतर होगा.

क्योंकि फ्यूचर की बनाई ये तस्वीरें कितनी सच्ची हैं. इसके लिए फ्यूचर का वर्तमान होना जरूरी है.

हमने एक AI बॉट से माउंट एवरेस्ट की 100 साल बाद की तस्वीर बनाने के लिए कहा और AI ने बेहद दिलचस्प तस्वीरें बनाई हैं.

AI की बनाई तस्वीरें उसकी क्षमता का एक छोटा नमूना हैं. आप इससे कई तरह की तस्वीरें क्रिएट करा सकते हैं.