100 साल बाद कैसा होगा चांद पर नजारा,

AI ने बनाई भविष्य की तस्वीरें

23 Aug 2023

Aajtak.in

इन दिनों चंद्रयान और दूसरे मून मिशन की वजह से चांद काफी चर्चा में है. इसकी चर्चा की वजह से लोग भविष्य को लेकर भी कयास लगा रहे हैं. लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या चांद पर भविष्य में रहा भी जा सकता है? 

चांद, मिशन और चर्चा 

वैसे तो इन सवालों का अभी कोई ठोस जवाब नहीं है, लेकिन भविष्य का अंदाजा आप वर्तमान से लगा सकते हैं. चूंकि चांद को लेकर तमाम तरह की तैयारियां हो रही हैं, तो संभव है कि भविष्य में इंसान वहां पर रख भी सके. 

बसेगी इंसानी कॉलोनी? 

ऐसे में हमने ये सवाल AI बॉट से किया, जिसने इसके जवाब में कुछ तस्वीरें बनाई हैं. हमने मिडजर्नी और दूसरे AI बॉट्स से पूछा कि भविष्य में चांद पर कैसा नजारा होगा. 

कैसा होगा नजारा? 

इसके जवाब में कुछ तस्वीरें बॉट ने बनाई है. इसमें से कुछ तस्वीरों में चांद पर बसी कॉलोनी को दिखाया गया है. अगर भविष्य में कभी इंसान ने वहां कॉलोनी बनाई तो कैसी दिखेगी. 

कैसी होगी कॉलोनी? 

Midjourney ने इस पर कुछ तस्वीरें क्रिएट की हैं, जिसमें आप चांद पर बसी कॉलोनी को देख सकते हैं. वहीं कुछ फोटोज में पृथ्वी से चांद को दिखाया गया है. 

फ्यूचर में कैसा होगा चांद? 

ऐसा ही सवाल हमने Bing Image Creater से किया, जिसने चांद की फोटोज बनाई हैं. कुल मिलाकर ये फोटोज फ्यूचर के चांद की तो नहीं हैं, लेकिन हमारी कल्पनाओं की जरूर हैं. 

कितनी हकीकत, कितना फसाना?

इन फोटोज को आपको रियल नहीं मानना चाहिए. क्योंकि ये हमारे दिए कमांड और अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बदौलत AI Bot ने क्रिएट की हैं.

AI बॉट ने किया क्रिएट

शुरुआती दिनों में Midjourney यूज करने के लिए सब्सक्रिप्शन जरूरी नहीं हुआ करता था, लेकिन अब आप बिना सब्सक्रिप्शन के इस पर कोई तस्वीर क्रिएट नहीं कर सकते हैं. 

क्या फ्री है Midjourney? 

इस प्लेटफॉर्म पर आपको मंथली और ऐनुअल दोनों सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन मिलता है. इसका मंथली सब्सक्रिप्शन 10 डॉलर, 20 डॉलर और 30 डॉलर का आता है. 

कितने रुपये का है प्लान?