कोई और तो नहीं चला रहा आपके नाम की Sim?

मुफ्त में ऐसे करें चेक 

21 June 2023

Aajtak.in

आज हम एक ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे चेक कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम जारी की हैं. यह सेवा एकदम मुफ्त है. 

मिलती है फ्री सर्विस

आपके आधार कार्ड से कितनी सिम जारी की गई है, ये जानना बड़ा ही आसान है. इसके लिए सरकार ने एक वेबसाइट तैयार की है, जिसे मोबाइल नंबर से एक्सेस कर सकते हैं. 

आसान है प्रोसेस 

आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड या मोबाइल नंबर चल रहे हैं, इसके लिए tafcop.sancharsaathi.gov.in पर विजिट करें. 

ये है सरकारी वेबसाइट 

इसके बाद वेबसाइट पर तीन बॉक्स मिलेंगे. इसमें सबसे ऊपर मोबाइल नंबर, उसके बाद  Captacha और फिर ओटीपी एंटर करने का ऑप्शन मिलेगा. ध्यान रखें Captacha वेलिडेट कराने के बाद ही ओटीपी का आप्शन नजर आएगा.

ऐसे करें चेक 

ओटीपी एंटर करते ही यूजर्स के सामने वेबसाइट पर लॉगइन हो जाएगा, जहां यूजर्स चेक कर सकते हैं कि उनके आधार कार्ड पर कितने मोबाइल नंबर एक्टिवेट हैं. 

OTP से होगा लॉगइन 

इसमें अगर कोई अनजान नंबर भी लिस्टेड है, तो उसके सामने बने बॉक्स पर चेक करके उसे ब्लॉक/रिपोर्ट कर सकते हैं. 

ब्लॉक करने का ऑप्शन 

tafcop.sancharsaathi.gov.in पर काम खत्म होने के बाद ध्यान रखें कि टॉप राइट पर मौजूद लॉगआउट बटन से उसे बंद कर दें. 

लॉगआउट करें

मौजूदा समय में ढेरों ऐसे स्कैम के मामले सामने आए हैं, जिसमें यूजर्स ने गूगल पर कुछ सर्च किया और गलत वेबसाइट पर पहुंचने के बाद वे स्कैम का शिकार हो गए. 

फर्जी वेबसाइट से सावधान

फर्जी या स्कैमर्स द्वारा डेवलप की गई वेबसाइट पर यूजर्स मोबाइल नंबर और OTP आदि शेयर करते हैं तो उनका अकाउंट खाली हो सकता है. महाराष्ट्र में एक ऐसा मामला सामने आ चुका है. 

अकाउंट हो सकता है खाली