आपके Aadhaar Card पर चल रहे हैं कितने SIM? ऐसे करें चेक 

25 Jun 2025

आपके नाम पर कितने SIM कार्ड एक्टिव हैं? क्या आपने कभी इस पर ध्यान दिया है. कई बार लोगों के नाम पर फर्जी SIM चल रहे होते हैं.

आपके नाम पर कितने SIM?

ऐसे में आप बहुत ही आसान तरीके के चेक कर सकते हैं कि आपके नाम या फिर आपके Aadhaar Card पर कितने SIM कार्ड एक्टिव हैं.

आसानी से कर सकते हैं चेक 

कई बार देख गया है कि लोगों के नाम पर फर्जी सिम चल रहे होते हैं और उन्हें जानकारी भी नहीं होती है.

चल रहे होते हैं फर्जी सिम 

आप बहुत ही आसान तरीके से अपने नाम पर चल रहे SIM Cards की लिस्ट चेक कर सकते हैं और फर्जी SIM को बंद करवा सकते हैं.

घर बैठे कर सकते हैं चेक 

इसके लिए आपको सबसे पहले संचार सार्थी के पोर्टल https://www.sancharsaathi.gov.in/ पर जाना होगा. 

संचार सार्थी पोर्टल पर जाना होगा

यहां आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें से आपको Know Mobile Connection in Your Name पर क्लिक करना होगा. 

इस विकल्प पर करें क्लिक 

इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.

अपनी डिटेल्स करें एंटर 

आपको वो मोबाइल नंबर एंटर करना होगा, जो आपके आधार से जुड़ा हुआ है. इसके बाद आपको कैप्चा और OTP एंटर करना होगा. 

OTP एंटर करना होगा 

OTP एंटर करते ही आपसे सामने उन सभी फोन नंबर्स की लिस्ट आ जाएगी, जो आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए हैं.

मिल जाएगी पूरी डिटेल