Youtube से करनी हो मोटी कमाई, तो जान लें कितने फॉलोअर्स हैं जरूरी? ये हैं नियम

14 Jan 2024

Youtube की मदद से बहुत से लोगों को कमाई और फेम मिल रहा है. इस लिस्ट में 1-2 के लोगों के नाम नहीं हैं, बल्कि ढेरों लोग के नाम शामिल हैं.

Youtube से कई लोग कमा रहे 

एल्विश यादव, भुवन बाम, सौरभ जोशी और ना  जाने कितने लोग हैं, जो अपनी वीडियो से कमाई कर रहे हैं.

Youtube से कर रहे कमाई 

आप भी Youtube की मदद से कमाई करना चाहते हैं और खुद का Youtube चैनल शुरू करने का प्लान बना रहे हैं, या फिर बना चुके हैं. तो आपको जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं. 

आप भी कर सकते हैं कमाई 

Youtube अकाउंट मॉनेटाइज करने के लिए 500 सब्सक्राइबर होने चाहिए. अगर आप वीडियो एडवर्टाइजमेंट से कमाना चाहते हैं, तो उसके लिए 1,000 सब्सक्राइबर होने जरूरी हैं. 

कितने सब्सक्राइबर होने चाहिए? 

सिर्फ सब्सक्राइबर से सब कुछ नहीं होता है. इसके लिए यूजर्स के पास 1000 सब्सक्राइबर्स के अलावा, एक साल में 4 हजार घंटे का वॉच टाइम या फिर 90 दिनों में शॉर्टस पर 1 करोड़ व्यू होने चाहिए. 

और भी पूरी करनी होगी शर्तें 

ऊपर बताई गई शर्तों को कंप्लीट करने वाला व्यक्ति Ad Revenue के जरिए कमाई जनरेट करेगी. इस तरह से बहुत से Youtuber और कुछ म्यूजिक कंपनियां भी कमाई कर रही हैं. 

Ads से मिलेगा कमाई का मौका 

Youtube अकाउंट पर 500 सब्सक्राइबर पर भी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को चैनल मेंबरशिप, शॉपिंग, सुपर चैट और सुपर स्टिकर आदि की मदद लेनी होगी. 

500 सब्सक्राइबर पर कैसे कमाए 

Youtube चैनल्स यूजर्स को 90 दिनों में अपने कोई कंटेंट पब्लिश किया हो. बीते एक साल में आपके वीडियो पर 3000 घंटे का वॉच टाइम रहा हो, या फिर 90 दिनों में शॉर्ट वीडियो पर 30 लाख व्यूज होने चाहिए. 

पूरी करनी होगी ये शर्त?