20 Jan 2025
Credit: Getty
सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल (SIM) कार्ड स्मार्टफोन के लिए एक जरूरी हिस्सा है. इसकी मदद से मोबाइल से कॉल, मैसेज, इंटरनेट और बैंक OTP को एक्सेस कर सकते हैं.
Credit: Getty
कई बार साइबर ठग या क्रिमिनल्स जालसाजी कर दूसरे लोगों के नाम से SIM Card तक जारी करवा लेते हैं. इसलिए आज आपको एक खास ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं.
भारत सरकार साइबर ठगों पर अंकुश लगाने के लिए एक सर्विस देती है, जिसकी मदद से आप देख सकते हैं कि आपके आईडी कार्ड पर कितने सिम कार्ड जारी किए जा चुके हैं.
Credit: unsplash
इसके लिए यूजर्स को सरकारी वेबसाइट संचार साथी (sancharsaathi) पोर्टल पर विजिट करना होगा. इसके बाद वहां KNOW MOBILE CONNECTIONS IN YOUR NAME पर जाना होगा.
Credit: unsplash
इसके बाद एक नया टैब ओपेन होगा, वहां अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर एंटर करें. कैप्चा एंटर करके OTP की डिटेल्स भर दें.
Credit: unsplash
इसके बाद मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर कुछ मोबाइल नंबर की लिस्ट नजर आएगी, जो आपके नाम से रजिस्टर्ड हैं.
Credit: unsplash
यहां आप चेक करें कि आपके के पास कौन से नंबर नहीं है, उसके बाद उन अनजान नंबर की रिपोर्ट कर दें और ब्लॉक करा दें.
Credit: unsplash
डिजिटल अरेस्ट स्कैम में कई बार विक्टिम से झूठ कहा जाता है कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके SIM Card खरीदा है, जिसे गैर कानूनी काम में इस्तेमाल किया है.
Credit: Getty
इसके बाद वे विक्टिम को डिजिटल अरेस्ट करते हैं. ऐसे में आप किसी दूसरों की बातों में ना आकर खुद चेक कर सकते हैं कि आपके नाम से कितने SIM Card मौजूद हैं.