24 Jan 2025
Credit: AI Image
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस वक्त महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. ये संयोग 144 साल बाद आया है और अगला महाकुंभ भी 144 साल बाद होगा.
Credit: AI Creation
दरअसल, कुंभ हर 12 साल पर लगता है. जबकि 6 साल बाद अर्ध कुंभ का आयोजन किया जाता है. वहीं महाकुंभ 144 साल बाद आता है.
Credit: AI Creation
इस हिसाब से अगला महाकुंभ प्रयागराज में साल 2169 में होगा. इस महाकुंभ तक टेक्नोलॉजी काफी बदल चुकी होगी, जिसका हम सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं.
Credit: AI Creation
ऐसे में भविष्य का महाकुंभ कैसा होगा हम इसका सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं. हालांकि, AI इस काम में हमारी मदद कर सकता है.
Credit: AI Creation
दरअसल, हमें OpenAI के Sora की मदद लेकर उस वक्त यानी साल 2169 के महाकुंभ की कुछ वीडियोज को बनाया है.
Credit: AI Creation
इस वीडियो को पूरी तरह से सिर्फ मनोरंजन के लिए माना जाना चाहिए. जरूरी नहीं है कि भविष्य में जिस महाकुंभ का आयोजन हो वो ऐसा ही दिखे.
Credit: AI Creation
13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 2025 फरवरी की 26 तारीख तक चलेगा. इसमें देश विदेश से तमाम लोग हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं.
Credit: AI Creation
AI ने भविष्य के जो वीडियो तैयार किए हैं, उसमें होलोग्राम और ड्रोन जैसे तमाम गैजेट्स को दिखाया गया है. साथ ही कई दूसरी टेक्नोलॉजी को भी शोकेस किया गया है.
Credit: AI Creation
ध्यान रहे कि ये वीडियो AI ने दिए हुए कमांड के आधार पर बनाया है. आप भी इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके वीडियोज क्रिएट कर सकते हैं.
Credit: AI Creation