200 साल बाद कैसा होगा लखनऊ, ऐसे दिखेंगे लोग? AI ने बनाई फ्यूचर की तस्वीरें

By: Aajtak.in

भविष्य में आपका शहर कैसा दिखेगा? क्या इसका पता लगाने का कोई तरीका है या फिर 200 साल बाद लोग कैसे दिखेंगे?

वैसे तो भविष्य के वर्तमान होने तक इसका सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है. यानी जब तक कोई भविष्य को आज देख ना लें, तब तक इस पर भरोसा कैसे होगा.

मलसन 200 साल बाद क्या होगा ये देखने के लिए हम लोग जिंदा नहीं रहेंगे. ऐसे में इसका सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है.

क्या हो अगर कोई मशीन आपके लिए इस काम को आसान कर दे? हम बात कर रहे हैं AI बॉट्स की, जो फ्यूचर की तस्वीर बना रहे हैं.

फ्यूचर ऐसा ही होगा इसकी कोई गारंटी तो नहीं है, लेकिन आप इसे एंटरटेनमेंट के हिसाज से देख सकते हैं.

हमने ऐसा ही एक सवाल लखनऊ और वहां से लोगों को लेकर AI बॉट से किया. बॉट ने इसके जवाब में कुछ तस्वीरें बनाई हैं.

वैसे तो इन तस्वीरों में कुछ पॉपुलर इमारतों की पेटिंग शामिल हैं और लोग आज जैसे ही हैं.

हां, उनका फैशन कुछ पुराना सा लग रहा है. कई बार फैशन रिक्रिएट होता है. संभव है भविष्य में भी ऐसा ही कुछ हो.

AI की बनाई ये तस्वीरें उसकी क्षमता का मात्र एक नमुना हैं. आने वाले वक्त में ये और बेहतर रिजल्ट देगा.