200 साल बाद कैसा दिखेगा कर्नाटक? AI ने बनाई गजब की तस्वीरें

200 साल बाद कैसा दिखेगा कर्नाटक? AI ने बनाई गजब की तस्वीरें

By: Aajtak.in

कर्नाटक भविष्य में कैसा दिखेगा? क्या आप इसके बारे में बता सकते हैं. मसलन आप इसका सिर्फ अंदाजा लगा पाएंगे, लेकिन AI बॉट्स इसकी तस्वीर बना रहे हैं.

कैसा होगा फ्यूचर? 

जरूरी नहीं है कि AI बॉट्स ने जैसी तस्वीर बनाई है. फ्यूचर में कोई शहर या राज्य वैसा ही दिखे. इसलिए हमें इन तस्वीरों को एंटरटेनमेंट के तौर पर देखना चाहिए.

सच या मनोरंजन? 

ऐसे ही एक AI बॉट से हमने कर्नाटक को लेकर सवाल किया. फ्यूचर में कर्नाटक कैसा दिखेगा इसके जवाब में बॉट ने कई कमाल की तस्वीरें बनाई हैं.

कर्नाटक कैसा दिखेगा?

इसमें से कुछ तस्वीरें रियल लगती हैं, तो कुछ किसी एनिमेटेड सीरीज का हिस्सा लगती हैं. हालांकि, AI की बनाई ये तस्वीरें बेहद खास हैं.

खास हैं ये फोटोज

क्योंकि AI बॉट्स जिन तस्वीरों को क्रिएट कर रहे हैं. इनके क्रिएशन में AI Bots आपके कमांड और अपनी इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हैं.

कैसे बनती हैं ये फोटोज?

तस्वीर बनाने वाले बॉट्स की लिस्ट में कई AI बॉट्स पॉपुलर हैं. इस लिस्ट में Stable Diffusion, Midjourney और Image Creator शामिल हैं.

ये हैं पॉपुलर बॉट्स

इन सभी में Midjourney काफी ज्यादा पॉपुलर है. इस पर बनाई गई तस्वीरें रियलिस्टिक लगती है. कई बार लोग इन तस्वीरों को लेकर कन्फ्यूज भी हो जाते हैं.

पॉपुलर है Midjourney

पहले तो Midjourney का सब्सक्रिप्शन जरूरी नहीं था, लेकिन अब आपको किसी तस्वीर को क्रिएट करने के लिए मिडजर्नी का सब्सक्रिप्शन चाहिए होगा.

चाहिए होगा सब्सक्रिप्शन

Midjourney का सब्सक्रिप्शन 10 डॉलर से शुरू होता है और 30 डॉलर तक जाता है. हालांकि, Lexica जैस कई दूसरे प्लेटफॉर्म हैं, जिन पर आप फ्री में तस्वीर क्रिएट कर सकते हैं.

कितनी है कीमत?