100 साल बाद कैसा दिखेगा जयपुर? AI बॉट ने बनाई गजब की फोटोज

100 साल बाद कैसा दिखेगा जयपुर? AI बॉट ने बनाई गजब की फोटोज

By: Aajtak.in

AI बॉट्स इस साल की शुरुआत से ही चर्चा में हैं. ChatGPT से शुरू हुई ये चर्चा Google Bard तक पहुंची और दूसरी तरफ तस्वीर बनाने वाले बॉट्स ने भी खूब लाइमलाइट लूटी है.

चर्चा में AI 

इन AI बॉट्स को लोग कई वजह से पसंद कर रहे हैं. ये ना सिर्फ मनोरंजन का एक विकल्प बन गए हैं, बल्कि नई संभावनाओं को भी सामने ला रहे हैं.

क्यों पसंद कर रहे हैं लोग? 

अगर आप एक पेंटर हैं, तो अपनी किसी भी कल्पना को तस्वीर का रूप दे सकते हैं. मगर जो पेंटर नहीं है, वो अपनी कल्पनाओं को कैसे रूप देंगे.

क्या काम करते हैं? 

ऐसे लोगों के लिए AI बॉट्स एक बड़ा हथियार हैं. इन बॉट्स की मदद से आप किसी भी कल्पना को तस्वीर बना सकते हैं. इसके लिए आपको इन्हें कमांड देना होगा.

बना सकते हैं तस्वीर

ऐसे ही एक बॉट से हमने कुछ शहरों के फ्यूचर की तस्वीर बनाने के लिए कहा. वैसे तो ये शहर भविष्य में ऐसे ही दिखें, ऐसा जरूरी नहीं, लेकिन ये फोटोज बेहद शानदार हैं.

शानदार हैं फोटोज

हमने जयपुर के फ्यूचर की कुछ तस्वीरें AI बॉट से बनाने के लिए कहा. इस बॉट ने कुछ फोटोज क्रिएट की हैं, जो फ्यूचर की तो नहीं लग रही है, लेकिन दिलचस्प जरूर हैं.

जयपुर की फ्यूचर फोटो

चूंकि, इन फोटोज को AI बॉट्स ने हमारे दिए कमांड और अपनी इंटेलिजेंस से बनाया है. ये तस्वीरें अपने आप में यूनिक हैं.

यूनिक हैं फोटोज

यानी ये पहले से इंटरनेट पर मौजूद नहीं हैं. हां, इनसे मिलती-जुलती कुछ तस्वीरें आपको ऑनलाइन जरूर मिल सकती हैं. कई बार बॉट्स की बनाई तस्वीरें हास्यास्पद हो जाती है.

क्यों खराब हो जाती हैं फोटोज?

इसकी वजह हमारे दिए कमांड होते हैं. कई बार हम जो कमांड देते हैं, उससे AI कन्फ्यूज हो जाता है. बेहतर तस्वीर के लिए हमने अपनी बात को अच्छे ढंग से समझाना होगा.

जैसा कमांड वैसी फोटोज