AI ने बनाई फ्यूचर की तस्वीरें
इंसान पृथ्वी से बाहर भी जीवन की तलाश कर रहे हैं. वैज्ञानिक ना सिर्फ दूसरे ग्रह पर जीवन तलाश रहे हैं बल्कि दूसरे ग्रहों के इंसानों के रहने लायक संभावनाओं पर भी खोज चल रही है.
ऐसे में क्या हो अगर किसी दिन वैज्ञानिक मंगल ग्रह को इंसानों के रहने लायक बना लें. वैसे इस मामले पर वैज्ञानिकों की राय अलग-अलग है, लेकिन ऐसा हुआ तो वहां का नजारा कैसा होगा.
हमने इस सवाल को AI बॉट Midjourney से किया. दरअसल, Midjourney तस्वीर बनाने वाले बॉट्स में काफी ज्यादा पॉपुलर है.
इस प्लेटफॉर्म पर आप अपनी किसी कल्पना को तस्वीर का रूप दे सकते हैं. इसके लिए आपको बेहतर से बेहतर ढंग से अपनी बात लिखनी होगी, जिससे AI को कोई कन्फ्यून ना हो.
कई बार ये बॉट्स तस्वीरों को अजीब तरह से बना देते हैं, लेकिन इसकी वजह हमारा दिया प्रॉम्प्ट होता है, जो उन्हें कन्फ्यूज कर देता है. हमने मंगल पर इंसानों की बस्ती की कुछ तस्वीरें Midjourney से क्रिएट कराई हैं.
ये तस्वीरें अपने आप में यूनिक हैं, जिसे AI ने अपनी इंटेलिजेंस और हमारे कमांड की बदौलत क्रिएट किया है. भविष्य में मंगल पर जीवन संभव होगा या नहीं, ये अभी खोज का हिस्सा है.
मगर कभी ऐसा हुआ तो वहां का नजारा कैसा होगा? हमने इन तस्वीरों के जरिए आपको यही दिखाने की कोशिश की है. आपको इन्हें एंटरटेनमेंट के लिहाज से देखना चाहिए.
जरूरी नहीं है कि भविष्य में जो हो वो इन तस्वीरें में दिखाए गए नजारे जैसा ही हो, लेकिन उस संभावित भविष्य की एक झलक आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं.
Midjourney काफी पॉपुलर है, लेकिन इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसका सब्सक्रिप्शन 10 डॉलर, 20 डॉलर और 30 डॉलर की कीमत पर आता है.