By: Aajtak.in
पृथ्वी के बाहर यानी दूसरे ग्रहों पर वैज्ञानिक जीवन तलाशते रहते हैं. नासा हो या दूसरी संस्थाएं पृथ्वी के बाहर जीवन की खोज जारी है.
कई बार पृथ्वी जैसा ग्रह मिलता है, तो कभी किसी ग्रह पर जीवन की संभावना, लेकिन अभी तक किसी ग्रह पर जीवन हाथ नहीं लगा है.
वैज्ञानिक ना सिर्फ जीवन तलाशते हैं, बल्कि दूसरे ग्रहों पर इंसानों के रहने की संभावना को भी टटोलते हैं.
जब भी पृथ्वी छोड़कर कहीं रहने की बात आती है, तो चांद और मंगल ग्रह का जिक्र सबसे पहले होता है.
चूंकि ये दोनों ही हमसे यानी पृथ्वी से काफी नजदीक हैं, तो यहां इंसानों को बसाने की योजना कई बार बनाई जा चुकी है.
चांद पर तो लोग जमीन तक खरीद रहे हैं. मगर अभी तक दोनों में से कोई भी जगह इंसानों के रहने लायक बनी नहीं है.
बात करें मंगल ग्रह की तो यहां जीवन संभव नहीं है. क्योंकि यहां का वातावरण इंसानों के अनुकूल नहीं है.
मगर क्या हो अगर किसी दिन यहां का वातावरण इंसानों के रहने लायक बन जाए. इस पर कई बार चर्चा हो चुकी है.
हमने ये सवाल AI बॉट से किया कि अगर मंगल पर इंसानों की कॉलोनी बसेगी, तो वहां का जीवन कैसा होगा.
AI ने इस सवाल के जवाब में कुछ बेहद दिलचस्प तस्वीरें बनाई हैं, जिनकी आप सिर्फ कल्पना कर सकते हैं.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले ये बॉट्स इंसानों की कल्पनाओं को बड़ी ही आसानी से एक खूबसूरत आकार दे रहे हैं.