By: Aajtak.in
माउंट एवरेस्ट के बारे में हमने बहुत पढ़ा है. इसकी ऊंचाई 8,849 मीटर है और यह हिमालय का हिस्सा है.
हर साल बहुत से लोग इस पर्वत पर ट्रैकिंग के लिए जाते हैं, लेकिन क्या हो अगर यहां कभी इंसानों की कॉलोनी बनाई दी जाए.
आपको हमेशा के लिए माउंट एवरेस्ट पर ही रहना पड़े? वैसे तो इसकी नौबत आएगी नहीं, लेकिन ऐसा हुआ तो वहां का नजारा कैसा होगा.
हमने ये सवाल AI बॉट से किया, जिसने इसके जवाब में कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें बनाई हैं.
पिछले कुछ वक्त से AI बॉट्स चर्चा में हैं. खासकर पिछले साल नवंबर में ChatGPT के लॉन्च होने के बाद.
वैसे तस्वीर बनाने वाले बॉट्स, चैटबॉट्स से काफी अलग होते हैं. कई बार इनकी बनाई तस्वीरें हास्यास्पद होती हैं.
मगर इसमें मशीन की गलती नहीं दी जा सकती, बल्कि हमारी भाषा या एक्सप्लेनेशन गड़बड़ होने की वजह से ऐसी फोटोज बनती हैं.
माउंट एवरेस्ट पर बसी कॉलोनी की ये तस्वीरें सिर्फ हमारी कल्पना और AI के काम का एक छोटा उदाहरण हैं.
आप इन AI बॉट्स को जितना बेहतर ढंग से किसी चीज के बारे में बताएंगे, बॉट्स उतनी बेहतर ढंग से तस्वीर को क्रिएट करेंगे.