By: Aajtak.in
भविष्य में दिल्ली कैसी होगी? इस सवाल का सटीक जवाब तो दे पाना मुश्किल है, लेकिन अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है. फ्यूचर में ये शहर और भी ज्यादा हाईटेक होगा.
खैर हम इन चीजों का सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं, लेकिन AI इसकी फोटोज बना सकता है. AI की बनाई फोटोज में आपको फ्यूचर की दिल्ली दिख सकती है.
ऐसे ही कुछ सवाल AI बॉट Midjourney से लोगों ने किए हैं. इसके जवाब में AI बॉट ने कमाल की तस्वीरें बनाई हैं. इन फोटोज को आप इस आर्टिकल में देख सकते हैं.
AI ने अपनी इंटेलिजेंस और यूजर्स के कमांड की बदौलत इन तस्वीरों को क्रिएट किया है. कई बार AI की क्रिएट की तस्वीरों का रिजल्ट कल्पना से काफी दूर होता है.
इसकी वजह हमारा प्रॉम्प्ट या फिर कमांड होता है. क्योंकि हम जो भी कमांड देते हैं, AI बॉट्स उसी के हिसाब से फोटोज क्रिएट करते हैं.
इस साल की शुरुआत से ही AI बॉट्स चर्चा में बने हुए हैं. पहले तो ChatGPT चर्चा में था, लेकिन फिर कई दूसरे बॉट्स भी सामने आए. इसमें Midjourney काफी खास है.
ये AI बॉट आपके दिए कमांड के हिसाब से फोटोज क्रिएट कर सकता है. पहले तो फ्री ट्रायल्स ऑफर कर रहा था, लेकिन आपको इसे यूज करने के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा.
इस प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन 10 डॉलर से शुरू होता है, लेकिन इसमें आपको लिमिटेड एक्सेस मिलेगा. वहीं 30 डॉलर का प्लान फुल सर्विस के साथ आता है.
इसके अलावा कई दूसरे बॉट्स भी मौजूद हैं, लेकिन किसी की भी फोटोज वैसी नहीं हैं, जैसी Midjourney की बनाई हुई हैं. वैसे फ्यूचर की दिल्ली की ये तस्वीरें असली नहीं है, बल्कि इन्हें AI ने क्रिएट किया है.