हैकर्स का बड़ा कारनामा, नोएडा के बैंक का सर्वर किया हैक और उड़ा लिए 16.50 करोड़

16 July 2024

Credit: AI image 

साइबर हैकर्स ने नोएडा में एक नई वारदात को अंजाम दिया है. साइबर क्रिमिनल्स ने यहां एक बैंक से बड़ी ही चालाकी से 16.50 करोड़ रुपये उड़ा लिए हैं. 

नोएडा में साइबर लूट 

Credit: AI image

साइबर ठगी का यह खेल करीब 5 दिन तक चला. इस दौरान बैंक से 16.50 करोड़ रुपये अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए.जिन ट्रांसफर की संख्या करीब 90 है. 

5 दिनों तक चला ये केस  

Credit: AI image

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा के नैनिताल बैंक से ने सर्वर ब्रीच की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसकी वजह से बैंक के 16.50 करोड़ रुपये उड़ा लिए गए हैं.

बैंक से उड़ाए रुपये 

Credit: AI image

ACP (Cyber Crime) विवेक रंजन राय ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ACP के मुताबिक, हैकर्स ने पहले सर्वर को हैक किया. 

सर्वर को किया हैक  

Credit: AI image

एक बार सर्वर को हैक करने के बाद लॉगइन डिटेल्स और पासवर्ड को हासिल किया. इसके बाद उसने बैंक से इतने करोड़ रुपये उड़ा लिए. 

चोरी की लॉगइन डिटेल्स 

Credit: AI image

नैनीताल बैंक, नोएडा सेक्टर 62 ब्रांच के IT मैनेजर ने साइबर क्राइमर पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज कराई है. 

इस सेक्टर का है मामला

Credit: AI image

16 जून से 20 जून तक एक अनजान व्यक्ति ने बैंक के सर्वर हैक किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स ने बैंक के रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम का यूज कर चोरी की. 

RTGS से हुए ट्रांसफर 

Credit: AI image

हालांकि इस साइबर ठगी की जानकारी जून की बैलेंस शीट में नहीं मिल पाई. साइबर ठगों ने इस रुपयों को अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए. 

बैलेंस शीट से दिया धोखा

Credit: AI image

ACP राय ने बताया कि इस केस के लिए एक स्पेशल टीम को तैयार किया है. यह जल्दी से इस केस में आगे की जांच करेगी.

स्पेशल टीम को लगाया 

Credit: AI image