By: Aajtak.in
कई बार हमारा फोन असामान्य तरीके से बरताव करता है. मसलन बैटरी तेजी से खत्म होती है या डेटा जल्द खत्म हो जाता है. ऐसे ही कुछ साइन हैकिंग के होते हैं.
अगर आपको लगता है कि आपका फोन हैक हुआ है, तो बड़ी ही आसानी से आप इसे चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ साइन पर ध्यान देना होगा.
दरअसल, अब स्मार्टफोन्स में कई खास फीचर्स मिलते हैं. ऐसा ही एक फीचर लाइट्स या फिर आइकन के रूप में होता है, जो कैमरा व माइक एक्टिव होने की जानकारी देता है.
जैसे ही आप फोन का कैमरा ऑन करते हैं. ये नोटिफिकेशन लाइट या फिर कैमरे का आइकन ऑन हो जाता है. ऐसा ही माइक के साथ भी है.
अगर आप अपने स्मार्टफोन का कैमरा यूज नहीं कर रहे हैं और स्क्रीन पर असकर ऐसा साइन दिख रहा है, तो इसका मतलब है फोन में मैलवेयर मौजूद है.
इसकी मदद से कोई आपकी जासूस भी कर सकता है. ऐसा ही कुछ स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ भी है. अगर फोन रिकॉर्डिंग का लोगो बेवजह दिख रहा है, तो हो सकता है कोई चुपके से स्क्रीन रिकॉर्ड कर रहा हो.
इसके अलावा अगर आपके फोन की बैटरी तेजी से खत्म होती है, तो ये भी हैकिंग या मैलवेयर होने का संकेत हो सकता है. चूंकि मैलवेयर चुपके से काम करते हैं.
ऐसे में ये आपकी जानकारी के बिना ही फोन की बैटरी और डेटा यूज कर रहे होते है. इसकी वजह से ही फोन जल्द डिसचार्ज हो जाता है. ऐसे में आप फोन को फैक्ट्री रिस्टोर कर सकते हैं.
साथ ही फोन का जल्द गर्म होना, किसी संदिग्ध ऐप का होना या फिर हैंग होना भी डिवाइस में मैलवेयर के होने का संकेत हैं. हालांकि, किसी एक साइन का होना हैकिंग की पुष्टि नहीं करता है.