By: Aajtak.in
गुजरात मॉडल की चर्चा पिछले 9 सालों में काफी ज्यादा होती है. खासकर चुनावों के दौरान गुजरात और उसके विकास पर खूब राजनीति होती है.
मगर इसका फ्यूचर कैसा होगा? क्या भविष्य में भी गुजरात के मॉडल की चर्चा होगी? इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता.
हमने ये सवाल AI बॉट्स से किया, जिन्होंने इसके जवाब में कुछ बेहद दिलचस्प तस्वीरें क्रिएट की हैं.
AI इन तस्वीरों को इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के आधार पर क्रिएट कर रहा है और इससे गलती होने के भी चांस हैं.
दरअसल, आप AI को जो कमांड देते हैं वे उसके आधार पर ही तस्वीरें क्रिएट करते हैं.
ऐसे में आपका कमांड जितना परफेक्ट होगा, रिजल्ट भी उतना ही परफेक्ट मिलेगा. मगर इसमें कई बार एरर के चांज भी रहते हैं.
कई बार हम अपनी भावनाओं को लिखित रूप में उस तरह से व्यक्त नहीं कर पाते हैं, जैसा हमारे मन में चल रहा होता है.
ऐसी स्थिति में AI बॉट्स कई बार हास्यास्पद तस्वीरें बना देते हैं. वैसे हमने इससे परेशान नहीं होना चाहिए.
बल्कि अपनी बात को बेहतर ढंग से कहने की कोशिश करनी चाहिए. हमने गुजरात की फ्यूचर फोटोज बनाने का कमांड दिया था.
AI बॉट्स ने इसके जवाब में कुछ बेहतरीन तस्वीरें बनाई हैं, जबकि कुछ किसी कार्टून का हिस्सा लगती हैं.