thief 2

Google Maps का कमाल, खोजा पिता का चोरी हुआ फोन, जानिए कैसे ? 

AT SVG latest 1

07 Feb 2024

cropped Google maps offline

Google Maps एक नेविगेशिन ऐप है. इस पर ढेर सारे फीचर्स हैं. इसकी मदद से आप दोस्तों और परिवार वालों के साथ लोकेशन शेयर कर सकते हैं.

Google Maps का कमाल

Google Maps Road Feature

एक शख्स ने Google Maps के ऐसे ही खास फीचर्स का इस्तेमाल करके अपने पिता का चोरी हुआ स्मार्टफोन कुछ ही घंटों के अंदर खोज निकाला. 

चोरी के बाद खोजा फोन

cropped Smartphone user 4

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी इस पूरी सच्ची घटना की जानकारी X प्लेटफॉर्म ( पुराना नाम Twitter) पर शेयर किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया 

phone user

दरअसल, तमिलनाडु में रहने वाले राज भगत पी ने बताया कि उनके पिता ट्रेन से सफर कर रहे थे. उनके साथ एक और व्यक्ति ट्रेन में चड़ा और फिर उनका बैग और स्मार्टफोन लूट ले गया, लेकिन फोन स्विच ऑफ नहीं किया.

बताई पूरी घटना 

phone user

इसके बाद भगत के पिता ने उन्हें दूसरे के फोन से कॉल किया और घटना की जानकारी दी. उनके फोन का लोकेशन शेयरिंग फीचर ऑन था. 

पिता ने कॉल करके दी जानकारी

cropped Phone user 8

इस फीचर की मदद से भगत ने अपने पिता के फोन की लोकेशन को ट्रैक करना शुरू किया. उन्हें पता चला कि वह चोर ट्रेन ट्रैक के पास है और वह वापस तमिलनाडु के नागरकोइल लौट रहा है. 

लोकेशन से ट्रैक किया फोन 

Smartphone users111

इसके बाद भगत ने चोरी को अपने दोस्त के मिलकर ट्रैक करना शुरू किया. इसके बाद जब गूगल मैप्स ने 2 मीटर दूर की लोकेशन दिखाना शुरू किया.

दोस्त के साथ मिलकर पकड़ा

Smartphone user 1

इसके बाद भगत ने चोरी को अपने पिता के बैग से पहचाना, जिसके ऊपर CITU (Centre of Indian Trade Unions) लिखा था. उनके पिता यूनियन के एक्टिव मेंबर्स थे. 

बैग की मदद से भीड़ में पहचाना 

Smartphone user2 1

इसके बाद उन्होंने चोर को पकड़ा और अपने पिता का सामान रिकवर किया. इसके बाद चोर को पुलिस को हवाले कर दिया. चोर के पास से कई और सामान भी बरामद हुए. 

किया पुलिस के हवाले 

Phone user 4 2

दरअसल, भगत की तरह आप भी अपने परिवार में सभी लोगों के फोन में Google Maps या फिर WhatsApp के जरिए लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं. इससे उस व्यक्ति की लोकेशन हमेशा मिलती रहेगी.

आप भी कर सकते हैं ये काम