By: Aajtak.in
फ्यूचर में स्मार्टफोन्स कैसे होंगे? कई बार ये सवाल मन में आता है, लेकिन हम सिर्फ इसका कयास लगा सकते हैं. क्या हो अगर कोई आपको इसके कॉन्सेप्ट बनाकर दिखा दे.
वैसे ये कॉन्सेप्ट कितने सही होते हैं? इसका पता तो फ्यूचर में ही चलेगा, लेकिन आज आप इन तस्वीरों को एन्जॉय जरूर कर सकते हैं.
ऐसी ही कुछ फोटोज AI बॉट Midjourney ने बनाई हैं, जो काफी पॉपुलर हो रही हैं. इस तरह के AI बॉट्स पिछले कुछ वक्त से चर्चा में बने हुए हैं.
खासकर ChatGPT के पॉपुलर होने के बाद लोग इस तरह के बॉट्स को लेकर उत्साहित हैं. ये बॉट्स आपके दिए कमांड पर किसी तस्वीर को क्रिएट कर सकते हैं.
हालांकि, कुछ शब्दों को इन प्लेटफॉर्म्स पर बैन किया गया है, जिससे अभद्रता ना फैले. लोग इन बॉट्स से तमाम तरह की फोटोज क्रिएट करा रहे हैं.
ऐसी ही कुछ फोटोज हम आपको दिखा रहे हैं, जिसमें फ्यूचर फोन का कॉन्सेप्ट मिलेगा. वैसे देखने में कुछ फोन्स तो हास्यास्पद लगते हैं, लेकिन कुछ रियल जैसे हैं.
इन तस्वीरों को आप मनोरंजन के रूप में ही देखें तो बेहतर होगा, क्योंकि जरूरी नहीं फ्यूचर में स्मार्टफोन्स ऐसे ही हों. कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि फ्यूचर में स्मार्टफोन्स होंगे ही नहीं.
ये किसी दूसरे इंटरफेस के रूप में हमारे साथ होंगे. संभवतः स्मार्ट वॉच या फिर स्मार्ट ग्लास में ही हमें फोन के सभी फीचर्स मिलने लगेंगे.
Nokia के CEO Pekka Lundmark ने यहां तक कहा था कि स्मार्टफोन्स खत्म हो जाएंगे. इन टेक्नोलॉजीज को हमारी बॉडी में किसी डिवाइस के रूप में इंप्लाट किया जा सकेगा.