mumbai rain 2

बारिश में कैसी दिखेगी फ्यूचर की मुंबई

AT SVG latest 1

 AI ने बनाई गजब की फोटोज

07 July 2023

Aajtak.in

mumbai rain 7

इस साल की शुरुआत से ही AI बॉट्स चर्चा में हैं. खासकर फोटोज बनाने वाले बॉट्स खूब चर्चा बटोर रहे हैं. ऐसे में लोग इन बॉट्स का इस्तेमाल करके फ्यूचर की कुछ फोटोज क्रिएट कर रहे हैं. 

फ्यूचर की फोटोज 

mumbai rain 6

ऐसी ही कुछ फोटोज मुंबई की क्रिएट की गई हैं. हालांकि, मुंबई कि इन फोटोज में ड्रेनेज और पानी भरने की समस्या को दिखाया गया है.

समस्या को दिखाया गया है

mumbai rain 5

इन फोटोज को Manoj Omre ने क्रिएट किया है. इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने रोड और ड्रेनेज सिस्टम पर तंज भी किया है. दरअसस, हर बारिश में मुंबई में जलभराव की समस्या होती है. 

किसने बनाई फोटोज? 

इसे देखते हुए यूजर ने इन फोटोज को क्रिएट किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे फ्यूचर में भी लोग पानी की समस्या से परेशान रहेंगे.

फ्यूचर में भी रहेगी दिक्कत? 

इस समस्या से निबटने के लिए लोगों के पास आधुनिक कार, बाइक या बोट्स होंगी, लेकिन पानी के निकलने की कोई जगह नहीं होगी. कुल मिलाकर ये फोटोज एक तंज जैसी हैं.

फ्यूचर नहीं तंज हैं 

इन फोटोज को Midjourney की मदद से क्रिएट किया गया है. फोटोज क्रिएट करने वाले चैटबॉट्स में मिडजर्नी काफी ज्यादा पॉपुलर है.

Midjourney पर हुईं क्रिएट 

इस AI बॉट्स की मदद से आप अपने विचारों को एक तस्वीर का रूप दे सकते हैं. शुरुआत में इस बॉट की सर्विसेस फ्री थी, लेकिन वक्त के साथ कंपनी ने अपनी स्ट्रैटजी में बदलाव कर दिया. 

फ्री मिलती थी सर्विस

अब आपको Midjourney के फ्री ट्रायल्स नहीं मिलेंगे. बल्कि आपको इसका सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. कंपनी इसका सब्सक्रिप्शन 10 डॉलर की शुरुआती कीमत पर ऑफर करती है.

खरीदना होगा सब्सक्रिप्शन

Midjourney का टॉप सब्सक्रिप्शन 30 डॉलर का आता है. कंपनी मंथली और ऐनुअल दोनों तरह के प्लान्स ऑफर करती है. इसे यूज करने के लिए आपको Discord पर अकाउंट बनाना होगा.

कैसे कर पाएंगे यूज?