फ्यूचर में कैसे होंगे हॉस्पिटल? रोबोट्स करेंगे इंसानों का इलाज! AI ने बनाई फोटोज

By: Aajtak.in

रोबोट्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल मेडिकल क्षेत्र में तेजी से हो रहा है. इस सेक्टर में जरूरत और संभावनाएं दोनों हैं.

रोबोट्स की मदद से उन ऑपरेशन्स को आसानी से किया जा सकता है, जो शायद इंसानों के हाथ संभव नहीं होता.

क्या हो अगर किसी दिन हॉस्पिटल में आपको सिर्फ रोबोट्स ही मिले. जो इंसानों का इलाज करेंगे.

इसकी कल्पना करना कोई बड़ी बात नहीं है. क्योंकि तमाम ऐसी मशीनें आज बाजार में मौजूद हैं, जो इस तरह के काम कर रही हैं.

ऐसे में फ्यूचर में रोबोट्स ही हमारा इलाज करें, ये भी हो सकता है. हालांकि, ये कब तक होगा इसकी जानकारी तो किसी के पास नहीं है.

मगर दुनियाभर में इस सेक्टर में तेजी से काम हो रहा है. ऐसे में हमने एक सवाल AI बॉट से किया.

सवाल था कि फ्यूचर में रोबोट्स के हाथ में जब किसी हॉस्पिटल की कमान होगी, तो मंजर कैसा होगा.

AI ने इसके जवाब में कुछ बेहतरीन तस्वीरें बनाई हैं. इन तस्वीरों में रोबोट्स इंसानों का इलाज कर रहे हैं.

फ्यूचर ऐसा ही होगा या नहीं इसकी तो कोई गारंटी नहीं है. मगर आप इन तस्वीरों को मनोरंजन के रूप में देख सकते हैं.