25 February, 2023 By: Aajtak

100 साल बाद ऐसी होंगी गाड़ियां, AI ने बनाई फ्यूचर कारों की तस्वीरें

कैसा होगा फ्यूचर? 

फ्यूचर में कार्स कैसी होंगी? आज आप इसका सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं, लेकिन क्या हो अगर कोई आपको इसका एक कॉन्सेप्ट तैयार करके दे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

AI बना रहे तस्वीरें

दरअसल, AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट्स इस तरह के काम कर रहे हैं. ये बॉट्स आपकी तस्वीर बना सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

जैसा आप चाहेंगे वैसी फोटो बनेगी

ऐसा ही एक बॉट Midjourney है, जो Discord पर उपलब्ध है. ये बॉट आपके आदेश पर किसी तस्वीर को बना सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

AI से पूछा फ्यूचर कारों पर सवाल

हमने इस बॉट से फ्यूचर कार्स को लेकर सवाल किया है. इसके जवाब में AI बॉट ने फ्यूचर में दिखने वाली कारों की चार तस्वीर बनाई है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कई तस्वीरें बनाई

वैसे तो ये तस्वीर किसी कार का कॉन्सेप्ट या फिर एनिमेटेड वर्जन ज्यादा लग रही है, लेकिन AI का काम बेहतरीन है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मजेदार है तस्वीरें

फ्यूचर में कार्स ऐसी होंगी या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही तय करेगा, लेकिन AI सेकेंडों में आपको ये तस्वीरें बनाकर देता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Discord पर मिलेगा बॉट 

इस AI बॉट से आप किसी भी तरह की कोई तस्वीर बना सकते हैं, लेकिन लिए आपको डिस्कॉर्ड पर इस बॉट को ऐड करना होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

जैसा कमांड वैसी तस्वीर

किसी तस्वीर को बनवाने के लिए आपको बॉट को कमांड देना होता है. आप जितने बेहतर तरीके से कमांड देंगे, रिजल्ट उतना ही बेहतर होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram