फ्यूचर में कार्स कैसी होंगी? आज आप इसका सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं, लेकिन क्या हो अगर कोई आपको इसका एक कॉन्सेप्ट तैयार करके दे.
दरअसल, AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट्स इस तरह के काम कर रहे हैं. ये बॉट्स आपकी तस्वीर बना सकते हैं.
ऐसा ही एक बॉट Midjourney है, जो Discord पर उपलब्ध है. ये बॉट आपके आदेश पर किसी तस्वीर को बना सकता है.
हमने इस बॉट से फ्यूचर कार्स को लेकर सवाल किया है. इसके जवाब में AI बॉट ने फ्यूचर में दिखने वाली कारों की चार तस्वीर बनाई है.
वैसे तो ये तस्वीर किसी कार का कॉन्सेप्ट या फिर एनिमेटेड वर्जन ज्यादा लग रही है, लेकिन AI का काम बेहतरीन है.
फ्यूचर में कार्स ऐसी होंगी या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही तय करेगा, लेकिन AI सेकेंडों में आपको ये तस्वीरें बनाकर देता है.
इस AI बॉट से आप किसी भी तरह की कोई तस्वीर बना सकते हैं, लेकिन लिए आपको डिस्कॉर्ड पर इस बॉट को ऐड करना होगा.
किसी तस्वीर को बनवाने के लिए आपको बॉट को कमांड देना होता है. आप जितने बेहतर तरीके से कमांड देंगे, रिजल्ट उतना ही बेहतर होगा.