घर में स्मार्टफोन खोने पर उसको खोजने में काफी मुश्किल आती है. इसका भी सॉल्यूशन मिल गया है.
आप बिना किसी दूसरे नंबर से फोन पर रिंग किए उसे खोज सकते हैं.
इससे फोन के साइलेंट मोड में होने पर भी उसे खोजा जा सकता है. इसके लिए आपको एक ऐप की मदद लेनी होगी.
ये ऐप आपके ताली बजाने पर आपके फोन का पता बता देगा. इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से Clap to Find डाउनलोड कर सकते हैं.
ये ऐप आपके फोन को ऑटोमैटिक ट्रैक करता है और जैसे ही आप ताली बजाते इससे आपका फोन रिंग होने लगता है.
इसमें एक फीचर से आवाज सुनते ही फोन की फ्लैश लाइट ऑन हो जाती है. फोन को खोजने के लिए आपको तीन बारी ताली बजानी होगी.
आप सीटी बजाकर भी फोन को खोज सकते हैं. इस ऐप को एक्टिवेट करने के लिए आपको सीटी बजाना होगा.
ऐसा करने पर फोन से आवाज आने लगती है और आपको फोन की लोकेशन के बारे में पता चल जाता है.
इसके अलावा फोन से लाइट भी आती है जिस वजह से अंधेरे कमरे में भी इसका पता चल जाता है.