06 Mar 2024
मंगलवार देर रात Meta की तमाम सर्विसेस ठप हो गईं. इसका प्रभाव मुख्य रूप से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पड़ा था.
दोनों ही सर्विसेस एक घंटे से ज्यादा वक्त तक काम नहीं कर रही थी. इन सर्विसेस के ठप होने का असर पैरेंट कंपनी Meta और CEO मार्क जकरबर्ग पर भी पड़ा है.
Facebook और Instagram की सर्विसेस ठप होने की वजह से Meta के शेयर की कीमत 1.5 परसेंट गिर गई. हालांकि, अब तक कंपनी के शेयर 1.6 परसेंट गिर चुके हैं.
Meta के CEO मार्क जकरबर्ग की आय पर भी इसका असर पड़ा है. उनकी नेट वर्थ लगभग 2.79 अरब डॉलर कम हो गई है.
Bloomberg Billionaires Index की मानें तो मार्क जकरबर्ग की नेट वर्थ घटकर 176 अरब डॉलर हो गई है. हालांकि, वो अभी भी दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं.
मंगलवार को मेटा के शेयर की कीमत 490.22 डॉलर पर पहुंच गई. बता दें कि यूजर्स 1 घंटे से ज्यादा वक्त तक Facebook और Instagram को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे.
तमाम यूजर्स के Facebook अकाउंट अपने आप लॉगआउट हो रहे थे. वहीं इंस्टाग्राम पर यूजर्स मैसेज तो कर पा रहे थे, लेकिन फीड अपडेट नहीं हो रही थी और रील्स प्ले नहीं हो रहे थे.
यहां तक की Thread भी ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा था. कंपनी ने तमाम सर्विसेस के डाउन होने की वजह टेक्निकल इशू बताया है.
कंपनी ने कुछ वक्त बाद अपनी सर्विसेस को रिस्टोर कर लिया है. लोगों को हुई असुविधा के लिए कंपनी ने माफी भी मांगी है.