जहां नहीं होती बिजली, उन इलाकों में कैसे काम करती है EVM?  ये है जवाब 

04 June 2024

देश में लोकसभा 2024 के लिए मतदान हो चुके हैं और आज वोटों की गिनती हो रही है. सभी के वोट EVM बंद हो चुके हैं और आज उन वोटों की गिनती होगी. 

शुरू हो चुकी है वोटों की गिनती 

Credit: PTI 

इस चुनाव के दौरान EVM काफी चर्चा में रहा है, हालांकि चुनाव आयोग इसे एक सुरक्षित और हैंकिंग प्रूफ डिवाइस बताता है.

चर्चा में रही है EVM मशीन 

Credit: PTI 

आज आपको बताने जा रहे हैं कि जिन इलाकों में बिजली आदि नहीं होती है, वहां ये मशीन कैसे काम करती है. 

बिजली ना होने पर क्या होगा? 

Credit: PTI 

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. भारत में अभी कई लोग जंगलों और पहड़ों पर रहते हैं, जहां अक्सर प्राकृतिक आपदा की वजह से बिजली सप्लाई रुक जाती है. 

बिजली सप्लाई की प्रोब्लम

Credit: PTI 

दरअसल, EVM को इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत नहीं होती है. EVM मशीन साधारण 7.5 volt alkaline Power-pack पर काम करती है. मैन्युफैक्चर ने  1.5 volt के g 5 AA साइज के सेल्स का इस्तेमाल किया.

EVM में होती है बैटरी 

Credit: PTI 

इन बैटरी की सप्लाई भारत इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड बेंगलुरु और इलेक्ट्रोनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा की जाती है. 

ये संस्था करती हैं बैटरी सप्लाई 

Credit: PTI 

ऐसे में अगर किसी भी इलाके में वोटिंग के दौरान पावर सप्लाई रुक जाती है, उसके बावजूद EVM काम करती रहती है और वोटिंग जारी रहती है.

नहीं रुकती है वोटिंग 

Credit: PTI 

लेटेस्ट EVM मशीन यानी 2006 के बाद की अपग्रेडेड EVM में 2 हजार वोट्स को स्टोर किया जा सकता है. 

एक मशीन में कितने वोट 

Credit: PTI 

2006 से पहले की EVM में मैक्सिमम  3840 वोट्स को स्टोर किया जा सकता था. हालांकि 2006 के बाद मशीन की लिमिट 2 हजार हो गई. 

पुरानी EVM में होते थे ज्यादा  

Credit: PTI