AI ने बनाईं गजब की फोटोज
चंद्रयान-3 की चांद पर लैंडिंग हो चुकी है. 40 दिनों का सफर तय करके चंद्रयान अपनी मंजिल पर पहुंच गया है. इन सब के दौरान चांद पर खूब चर्चा हुई है.
अब लोग कयास लगा रहे हैं कि फ्यूचर में इंसान चांद पर बस भी सकेंगे. इन सब के बीच एक सवाल आता है कि चांद से पृथ्वी कैसी दिखेगी.
वैसे तो आप अंतरिक्ष से पृथ्वी को बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं. इसके लिए आप गूगल अर्थ की मदद ले सकते हैं, लेकिन चांद से पृथ्वी को देखने के लिए आपके पास कोई तरीका नहीं है.
ऐसे में हमने AI से कुछ फोटोज क्रिएट करने के लिए कहा. तस्वीर बनाने वाले AI चैटबॉट में Midjourney काफी ज्यादा पॉपुलर है. इस प्लेटफॉर्म से आप फोटोज क्रिएट करा सकते हैं.
हमने भी इस बॉट से कुछ तस्वीरों को क्रिएट करने के लिए कहा, जिसके बाद AI बॉट ने कुछ बेहद ही दिलचस्प तस्वीरों को क्रिएट किया है.
AI की बनाई ये तस्वीरें यूनिक होती हैं. इसमें से कुछ में चांद पर बैठे एक एस्ट्रोनॉट की नजर से पृथ्वी को दिखाया गया है, तो कुछ में पूरे सीन को क्रिएट किया गया है.
आप सोच रहे होंगे कि AI इन तस्वीरों को क्रिएट कैसे करता है. दरअसल, इसके लिए आपको AI बॉट को कमांड देना होता है. इस कमांड में आपको अपनी सभी जरूरतों को एक्सप्लेन करना होता है.
इन बॉट्स को तमाम तस्वीरों के माध्यम से ट्रेन किया गया होता है, जिसके बाद ये यूजर्स के दिए इनपुट का इस्तेमाल करके उस तस्वीर को क्रिएट करते हैं.
Midjourney पर तस्वीरें क्रिएट करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होता है. कंपनी मंथली और ऐनुअल दोनों ही तरह के प्लान ऑफर करती है, जो 10 डॉलर से शुरू होते हैं.