जब पृथ्वी से टकराएगा चांद, हर तरफ होगी तबाही, AI ने बनाई तस्वीरें

By: Aajtak.in

अगर चांद किसी दिन धरती से टकरा गया, तो क्या होगा? कई बार इस तरह के सवाल मन में आते हैं और इनका जवाब भी मिलता है.

अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे, तो इस स्थिति से जुड़ी तमाम जानकारियां मिल जाएंगे, लेकिन आप वो मंजर शायद ना देख पाएं.

क्या हो अगर कोई आपको उस स्थिति की तस्वीरें दिखाए? हमने चांद और पृथ्वी की टकर का सवाल Midjourney से किया.

इसके जवाब में AI बॉट ने कुछ तस्वीरें बनाई हैं, जो बेहद दिलचस्प हैं. इसमें आपको तबाही का मंजर साफ दिखेगा.

चांद जब पृथ्वी से टकराएगा, तो कैसे बिल्डिंग्स तबाह हो जाएंगी. चांद कैसे टूटने लगेगा और पृथ्वी का हाल कैसा होगा.

इन तस्वीरों में आप ये सब देख सकते हैं. हमने ये वाल Bing चैटबॉट से भी किया, जिसने इंटरनेट की मदद से इसका जवाब दिया है.

AI ने बताया कि अगर चांद किसी दिन पृथ्वी से टकराया तो तबाही आ जाएगी.

दोनों की टक्कर से रिलीज होने वाली एनर्जी की वजह से पृथ्वी पिछल जाएगी. हालांकि, ऐसा अगले 65 अरब सालों तक नहीं होने वाला है.