19 Oct 2024
वॉट्सऐप पर आप एक दिन में ना जाने कितनी ही चैट्स करते होंगे. बहुत से मैसेज आपको आते हैं और आप भी दूसरों को करते होंगे.
ये सर्विस हम फ्री में इस्तेमाल कर रहे हैं. वॉट्सऐप पर सिर्फ चैट ही नहीं बल्कि कई दूसरी सर्विसेस भी फ्री में मिलती हैं, जो इसे लोगों का पसंदीदा ऐप बनाती हैं.
क्या आपने सोचा है कि हमें ये तमाम फीचर्स ऑफर करने वाला WhatsApp पैसे कहां से कमाता होगा? शायद ही आपके मन में ये सवाल आया हो.
क्योंकि वॉट्सऐप सीधे तौर पर लोगों को ऐड्स नहीं दिखाता है, तो इसकी कमाई Ads से तो नहीं होती है. कई लोगों का तर्क होता है इसके पीछे Meta का सपोर्ट है.
Meta, वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी है. मेटा जो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर तमाम ऐड्स दिखाती है वो वॉट्सऐप से कैसे कमाती है.
इस प्लेटफॉर्म का हम इंडीविजुअल लोगों को फ्री एक्सेस मिलता है. कंपनी की कमाई कॉर्पोरेट कस्टमर्स से होती है, जो इसकी बिजनेस सर्विसेस यूज करते हैं.
कुछ वक्त पहले ही कंपनी चैनल्स का फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के जरिए सब्सक्राइब करने वाले तमाम यूजर्स को कोई मैसेज एक क्लिक में भेजा जा सकता है.
कंपनी बिजनेस अकाउंट्स से इंडीविजुअल कस्टमर्स से बातचीत के लिए भी पैसा लेती है. यानी कंपनी की कमाई बिजनेस यूजर्स से होती है.
बीबीसी से बातचीत में मेटा बिजनेस मैसेजिंग की वाइस प्रेसिडेंट निकिला श्रीनिवासन ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि कंपनी कैसे पैसे कमाती है.
निकिला ने बताया कि बिजनेसेस उस वॉट्सऐप लिंक के लिए भी भुगतान करते हैं, जो उन्हें फेसबुक ऐड्स से वॉट्सऐप चैट पर सिर्फ एक क्लिक में जोड़ी है.
इस एक फीचर से ही कंपनी कई अरब डॉलर की कमाई करती है. इसके अलावा वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स को कई दूसरे फीचर्स भी ऑफर करता है.