बम की तरह जानलेवा बन सकता है पानी गर्म करने वाला गीजर, ना करें ये गलतियां

20 Jan 2025

Credit: AI Image

घर में बहुत से लोग गीजर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक गलती की वजह से ये आपकी जान भी ले सकता है.

कई लोग चलाते हैं गीजर 

Credit: AI image

उत्तर प्रदेश में हाल ही में एक केस सामने आया था, जिसमें हाल ही में नव-विवाहित महिला की बाथरूम में गीजर फटने की वजह से मौत हो गई. आपको गीजर की सेफ्टी के टिप्स बताने जा रहे हैं.

महिला ने गंवा दी थी जान 

Credit: AI image

वॉटर हीटर गीजर को घर में लगवाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. ये काम कंपनी के मैकेनिक या फिर किसी प्रोफेशनल्स से कराना चाहिए.

इंस्टॉलेशन के वक्त रखें ध्यान

Credit: AI image

वॉटर हीटर गीजर टैंक की इंस्टॉलेशन के बाद उसकी रेगुलर सर्विस करानी चाहिए. इसके लिए आप लीकेज और अन्य बातों का ध्यान रखें. 

रेगुलर सर्विसिंग कराएं

Credit: AI image

वॉटर गीजर टैंक की सेफ्टी के लिए जरूरी है कि आप इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन आदि को रेगुलर चेक करें. 

इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन  चेक करें

Credit: AI image

वॉटर हीटर गीजर को सेफ रखने के लिए जरूरी है कि आप उसका प्रेशर वल्व रेगुलर चेक कराएं. प्रेशर वल्व की वजह से गीजर फट भी सकता है. 

प्रेशर वल्व करें चेक 

Credit: AI image

वॉटर हीटर गीजर का इस्तेमाल करते समय लोग उसको ऑन तो कर लेते हैं, लेकिन कई लोग उसे ऑफ करना भूल जाते हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है. 

यूज ना होने पर ऑफ करें

Credit: AI image

गीजर को ऑफ करना भूल जाते हैं और उसका पावर ऑटो कट फीचर अगर खराब हो जाता है, तो उसमें काफी तेज प्रेशर जनरेट हो सकता है. ऐसे में वह गीजर फट सकता है. 

ज्यादा प्रेशर होने पर खतरा

Credit: AI image

घर में गीजर लगवाने से पहले गीजर पर पावर सेविंग को दर्शाने वाले स्टार को जरूर चेक करें. जितनी ज्यादा स्टार उतनी ज्यादा सेविंग होगी. 

स्टार रेटिंग पर ध्यान दें

Credit: AI image