100 साल बाद कुछ ऐसे दिखेंगे दिल्ली के लोग! AI ने बनाई तस्वीरें

By: Aajtak.in

भविष्य में लोग कैसे होंगे. हमारा रहन सहन कैसा होगा और लोग किस तरह का फैशन कर रहे होंगे, ये सवाल कई बार मन में आता है.

मगर इन सभी सवालों का जवाब कौन देगा? हमने इन सवालों को AI चैटबॉट Midjourney से किया.

चैटबॉट ने इसके जवाब में कुछ तस्वीरें बनाई हैं, जो भविष्य की कम गुजरे दिनों की ज्यादा लग रही हैं, लेकिन क्या पता ऐसा ही भविष्य हो.

कई बार हमने देखा है कि लोग पहले यूज होने वाले फैशन को नए तरीके से एडॉप्ट कर लेते हैं.

क्या पता AI ने जो तस्वीरें बनाई हों, वो इसी कॉन्सेप्ट पर बेस्ड हों.

भविष्य में क्या होगा ये तो अभी नहीं कहा जा सकता, लेकिन इसका आनंद जरूर ले सकते हैं.

इन तस्वीरों को भी भविष्य की दुनिया से ज्यादा सिर्फ एंटरटेनमेंट के तौर पर देखा जाना चाहिए.

इस AI चैटबॉट को आप Discord पर यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको डिस्कॉर्ड पर Midjourney बॉट को सर्च करना होगा.