जब दिल्ली में होगा जॉम्बीज का हमला! कैसा होगा मंजर? AI ने बनाई तस्वीरें

By: Aajtak.in

जॉम्बीज अटैक पर बनी कई फिल्में आपने देखी होंगी. हॉलीवुड में तो ऐसी फिल्मों की भरमार है, लेकिन बॉलीवुड में भी कुछ ऑप्शन मिल जाएंगे.

इन फिल्मों में दिखाया गया है कि जॉम्बीज के अटैक के वक्त दुनिया कैसी होगी और लोगों को सर्वाइव करने के लिए कितने जतन करने होंगे.

क्या हो अगर दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में जॉम्बी किसी दिन अटैक कर दें? हमने ये सवाल AI बॉट से पूछा.

AI ने इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के आधार पर ऐसे मंजर की कुछ तस्वीरें बनाई हैं.

इन तस्वीरों में दिल्ली की सड़कों पर अफरा-तफरी और जॉम्बी बन चुके लोगों को दिखाया गया है.

वैसे तो इस तरह के किसी हमले की कोई संभावना नहीं है. इसलिए हमें इस पूरे इंसिडेंट को एंटरटेनमेंट की तरह ही समझना चाहिए.

हाल में जैसे कोरोना वायरस अचानक से फैला और दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत हुई. ऐसे में कई बार जॉम्बी अटैक को लेकर भी कयास लगते हैं.

वैसे इस तरह की स्थिति होने के फिलहाल कोई प्रमाण नहीं है. हमें इन तस्वीरों को AI की क्षमता के आधार पर देखना चाहिए.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड ये बॉट्स आपके कमांड के मुताबिक तस्वीरों को बना रहे हैं. आप जैसा कहेंगे ये वैसी तस्वीर तैयार कर देंगे.