1000 साल बाद कैसी दिखेगी दिल्ली? AI ने बनाई फ्यूचर की तस्वीरें

By: Aajtak.in

फ्यूचर में दिल्ली कैसी दिखेगी? आप अगले 10-20 साल का अंदाजा लगा सकते हैं, लेकिन 1000 साल बाद दिल्ली कैसी होगी?

इसका अंदाजा शायद आप आज ना लगा पाएं, लेकिन AI जरूर लगा सकता है. AI बॉट्स ऐसा कर रहे हैं.

हमने AI बॉट से पूछा कि 1000 साल बाद दिल्ली कैसे दिखेगी. यानी साल 3023 में दिल्ली कैसी होगी?

AI बॉट ने इसके जवाब में कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें बनाई हैं. इन तस्वीरों में आप फ्यूचर की दिल्ली देख सकते हैं.

वैसे ये कोई जरूरी नहीं है कि दिल्ली फ्यूचर में ऐसी ही दिखेगी, लेकिन आप इन्हें एंटरटेनमेंट के तौर पर देख सकते हैं.

AI की बनाई फ्यूचर दिल्ली में आपको बड़ी बिल्डिंग्स के साथ तमाम छोटी-छोटी डिटेल्स भी देखने को मिलेगी.

फ्यूचर में शहर कैसे होंगे, ये तो फ्यूचर में ही पता चलेगा, लेकिन तब तक शायद हम और आप नहीं होंगे.

1000 साल बाद दिखने वाली दिल्ली कैसी होगी, इसका सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है और AI इसमें हमारी मदद कर रहा है.

AI बॉट की बनाई ये तस्वीरें अपने आप में खास हैं, क्योंकि ये एक मशीन की कल्पना का नतीजा है.