स्मार्ट सिटी बनने के बाद कैसी दिखेगी दिल्ली? AI ने बनाई गजब की तस्वीरें

By: Aajtak.in

दिल्ली भविष्य में कैसी दिखेगी, इस पर तो हम पहले भी बात कर चुके हैं. मगर एक स्मार्ट सिटी कैसी होगी.

यानी ऐसी दिल्ली जो स्मार्ट सिटी हो, जिसमें आपको तमाम हाई-टेक सुविधाएं देखने को मिलेंगी. कैसी होगी?

आप शायद इसकी कल्पना कर रहे होंगे, लेकिन आपकी कल्पनाओं को कोई तस्वीर में ढाल सकता है.

हम बात कर रहे हैं AI बॉट्स की जो आपकी कल्पनाओं को बड़ी ही आसानी से किसी तस्वीर का रूप दे सकते हैं.

इसके लिए आपको सिर्फ अपनी कल्पना को अच्छी तरह से लिखकर समझाना होगा और आपकी तस्वीर बनकर तैयार हो जाएगी.

ऐसे ही एक AI बॉट से हमने फ्यूचर की दिल्ली और स्मार्ट सिटी के बारे में सवाल किया, तो बॉट ने कुछ तस्वीरें बनाई हैं.

इन तस्वीरों में दिख रहा शहर फ्यूचर की दिल्ली ही होगा, इसकी कोई गारंटी तो नहीं है, लेकिन आप इन्हें मनोरंजन के लिहाज से देख सकते हैं.

ये बॉट्स आपकी सोच को बड़ी ही आसानी से फोटोज में बदल सकते हैं. यही वजह है कि लोग इन AI बॉट्स को पसंद कर रहे हैं.