By: Aajtak.in
साल 2023 की शुरुआत से ही AI बॉट्स चर्चा में हैं. पिछले साल के अंत में ChatGPT लॉन्च हुआ था. कुछ ही वक्त में ये बॉट काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया.
Microsoft एक और बॉट सर्विस ऑफर करता है, जिसकी मदद से आप तस्वीरें क्रिएट कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Image Creator की.
इस बॉट की मदद से आप किसी टॉपिक पर फोटोज क्रिएट कर सकते हैं. हमने इस बॉट से दिल्ली के फ्यूचर को लेकर सवाल किया. बॉट ने इसके जवाब में कुछ फोटोज बनाई हैं.
इसमें कुछ फोटोज फ्यूचर की हाई-टेक दिल्ली की हैं, तो कुछ 200 साल बाद की सामान्य फोटोज हैं. इन फोटोज को हमें सिर्फ एंटरटेनमेंट के रूप में देखना चाहिए.
क्योंकि 200 साल बाद या फिर फ्यूचर में दिल्ली कैसी दिखेगी इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. AI बॉट ने इन फोटोज को कमांड और अपनी इंटेलिजेंस की मदद से क्रिएट किया है.
एआई बॉट्स इस तरह की कई फोटोज क्रिएट कर सकते हैं. ऐसा ही एक बॉट Midjourney भी है, जो किसी भी कमांड को तस्वीर में बदल सकता है.
शुरुआत में Midjourney काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ, लेकिन अब आपको इसे यूज करने के लिए पैसे खर्च करने होंगे. कंपनी ने फ्री सर्विस को बंद तो नहीं किया है, लेकिन उस पर रिस्पॉन्स नहीं आता है.
इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ेगा. Midjourney का सब्सक्रिप्शन 10 डॉलर से लेकर 30 डॉलर तक का है, जिसमें अलग-अलग सुविधाएं मिलती हैं.
AI की फोटोज को लेकर कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं. क्योंकि कुछ फोटोज इतनी रियलिस्टिक होती हैं कि सही और गलत का पता नहीं चलता है. इससे गलत जानकारी फैलने का खतरा भी है.