200 साल बाद कैसी दिखेगी दिल्ली? AI ने बनाई गजब की तस्वीरें 

200 साल बाद कैसी दिखेगी दिल्ली? AI ने बनाई गजब की तस्वीरें 

By: Aajtak.in

साल 2023 की शुरुआत से ही AI बॉट्स चर्चा में हैं. पिछले साल के अंत में ChatGPT लॉन्च हुआ था. कुछ ही वक्त में ये बॉट काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया.

AI पर लगातार हो रही चर्चा

Microsoft एक और बॉट सर्विस ऑफर करता है, जिसकी मदद से आप तस्वीरें क्रिएट कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Image Creator की.

बना सकते हैं तस्वीरें 

इस बॉट की मदद से आप किसी टॉपिक पर फोटोज क्रिएट कर सकते हैं. हमने इस बॉट से दिल्ली के फ्यूचर को लेकर सवाल किया. बॉट ने इसके जवाब में कुछ फोटोज बनाई हैं.

फ्यूचर की दिल्ली

इसमें कुछ फोटोज फ्यूचर की हाई-टेक दिल्ली की हैं, तो कुछ 200 साल बाद की सामान्य फोटोज हैं. इन फोटोज को हमें सिर्फ एंटरटेनमेंट के रूप में देखना चाहिए.

200 साल बाद की दिल्ली 

क्योंकि 200 साल बाद या फिर फ्यूचर में दिल्ली कैसी दिखेगी इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. AI बॉट ने इन फोटोज को कमांड और अपनी इंटेलिजेंस की मदद से क्रिएट किया है.

AI की इंटेलिजेंस

एआई बॉट्स इस तरह की कई फोटोज क्रिएट कर सकते हैं. ऐसा ही एक बॉट Midjourney भी है, जो किसी भी कमांड को तस्वीर में बदल सकता है.

Midjourney भी बनाता है फोटो

शुरुआत में Midjourney काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ, लेकिन अब आपको इसे यूज करने के लिए पैसे खर्च करने होंगे. कंपनी ने फ्री सर्विस को बंद तो नहीं किया है, लेकिन उस पर रिस्पॉन्स नहीं आता है.

देने होंगे पैसे

इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ेगा. Midjourney का सब्सक्रिप्शन 10 डॉलर से लेकर 30 डॉलर तक का है, जिसमें अलग-अलग सुविधाएं मिलती हैं.

कितने का है प्लान? 

AI की फोटोज को लेकर कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं. क्योंकि कुछ फोटोज इतनी रियलिस्टिक होती हैं कि सही और गलत का पता नहीं चलता है. इससे गलत जानकारी फैलने का खतरा भी है.

कई लोग उठा रहे सवाल