AI ने बनाई डरावनी तस्वीरें
दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात हैं. यमुना रिकॉर्ड स्तर से ऊपर बह रही है. बचाव कार्य शुरू हो चुके हैं और लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है.
हालत ये हैं कि दिल्ली के तीन वॉटर प्लांट को बंद कर दिया गया है. इसकी वजह से दिल्ली में पीने के पानी की किल्लत भी देखने को मिलेगी. इस मौके पर हमने AI से कुछ तस्वीरें क्रिएट करने के लिए कहा.
ये तस्वीरें दिल्ली में पानी भरने के बाद की है. इसमें कुछ में AI ने ट्राफिक जाम को दिखाया है, तो कुछ में इंडिया गेट के पास पानी भरा दिख रहा है.
कुछ तस्वीरें फ्यूचरेस्टिक अपरोच वाली हैं. इसमें आपको आजकल की नहीं बल्कि भविष्य की एक काल्पनिक तस्वीर दिखाने की कोशिश की गई है.
दरअसल, इस साल की शुरुआत से ही तस्वीरें बनाने वाले बॉट्स चर्चा में है. इसमें सबसे खास Midjourney है, जो बड़ी ही आसानी से इन तस्वीरों को क्रिएट कर रहा है.
आपको सिर्फ इन तस्वीरों को बनवाने के लिए एक प्रॉम्प्ट लिखना होता है. इसमें आपको तस्वीर की हर उस डिटेल को एक्सप्लेन करना होता है, जिन्हें आप अपनी फोटो में दिखाना चाहते हैं.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में बाढ़ की कई वजहें हैं, जिनमें से एक बाढ़ के मौदान पर होने वाला अतिक्रमण है. ज्यादा बारिश की वजह से इन इलाकों में बाढ़ आई है.
यमुना का जल स्तर पिछले रिकॉर्ड से ऊपर निकल गया है. नदी ने 45 साल पुराना अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गुरुवार को नदी का पानी 208.53 मीटर तक पहुंच गया है.
बाढ़ की वजह से यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के बाहर पानी भर गया है. इसकी वजह से एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया है. नदी पर बने मेट्रो पुल से ट्रेनें 30Kmph की रफ्तार से गुजर रही हैं.