मुगलों के राज में कैसे सजता था दिल्ली का बाजार, AI ने बनाई खूबसूरत तस्वीरें

By: Aajtak.in

भारत में मुगलों का राज कई सालों तक रहा है. इसकी शुरुआत बाबर ने 1526 में की थी और लगातार इसका विस्तार होता रहा.

मगर भारत में मुगलों के राज का दौर अकबर से शुरू होता है. साल 1600 में इसकी शुरुआत हुई और 1760 तक मुगल साम्राज्य का राज रहा.

खौर आज हम इतिहास पर चर्चा करने नहीं बैठे हैं. बल्कि चर्चा का विषय दिल्ली के बाजार हैं.

आज के दौर में आप दिल्ली के बाजार तो आसानी से देख सकते हैं, लेकिन मुगलों के दौर में ये बाजार कैसे हुआ करत थे?

टीवी सीरियल और मूवीज में आपने मुगलों के दौर के बाजार खूब देखे होंगे, लेकिन क्या उस वक्त बाजार ऐसे ही सजते थे?

हमने ये सवाल AI बॉट से किया, जिसने जवाब में मुगलों के दौर की दिल्ली की तस्वीर बनाई है.

तस्वीर दिल्ली की नहीं बल्कि दिल्ली के बाजार की है. इसमें आप उस दौर की दुकानों को साफ-साफ देख सकते हैं.

वैसे ये दुकाने उस वक्त सच में ऐसी थी, इसका कोई प्रूफ तो नहीं है.

AI ने इन तस्वीरों को इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों को मदद से क्रिएट किया है. ऐसे में संभव है कि उस वक्त के बाजार ऐसे ही होते होंगे.