दाउद इब्राहिम आज कैसा दिखता होगा. जाने कितने ही लोगों का ये सवाल है, लेकिन इसका कोई ठोस जवाब भारत में किसी के पास नहीं है.
दाउद इब्राहिम भारत का मोस्ट वॉन्टेड गैंगेस्टर है, जो किसी रहस्य से कम नहीं है. दाउद को कम ही लोगों ने देखा है और मुश्किल से लोगों ने सुना है.
अब तक दाउद की कुछ फोटोज हम देखते आए हैं और इन्हीं फोटोज को हर बार उससे जुड़ी खबरों में दिखाया जाता है. 17 दिसंबर को भारत के मोस्ट वॉन्टेड से जुड़ी एक खबर आई.
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दाउद को 17 दिसंबर को पाकिस्तान के कराची में एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, बाद में इंटेलिजेंस सूत्रों ने इसका खंडन किया.
अब AI की मदद से इसकी कुछ तस्वीरें क्रिएट की गई हैं. उसके स्वास्थ्य, उम्र और मौजूद फोटोज के आधार पर AI ने कुछ फोटोज जनरेट की हैं.
दाउद की कुछ ही फोटोज दुनियाभर के पब्लिकेशन्स के पास है, जो 80 के दशक की हैं, जब वो भारत से फर्रार हुआ. इंडिया टुडे के फोटोग्राफर भवन सिंह ने दाउद इब्राहिम की एक फोटो क्लिक की थी.
1986 में दाउद अपने गैंग के साथ दुबई में भारत और पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचा था. उस वक्त किसी को पता नहीं था कि वो दिखता कैसा है.
तभी इंडिया टुडे के फोटोग्राफर भवन सिंह ने दाउद... दाउद की आवाज सुनी. उन्होंने बॉडी गार्ड से घिरे एक शख्स को देखा और जैसे ही वो फोटो क्लिक करने वाले थे बॉडीगार्ड ने उन्हें रोक दिया.
हालांकि, दाउद ने उनको सिंग्नल दिया और फोटो क्लिक होने दी. हालांकि, एक बड़ी चुनौती ये थी कि जिसकी फोटो खींची गई है वो दाउद है या नहीं, जो बाद में कन्फर्म हुआ.