10 Aug 2025
Photo: AI Generated
ChatGPT की मदद से बहुत से काम किए जा सकते हैं, जिसमें लेटर लिखना, कैलकुलेशन या इमेज जनरेट आदि शामिल है.
Photo: AI Generated
न्यूयॉर्क में 60 साल के एक शख्स ने ChatGPT को डाइटीशियन समझ लिया. आखिर में जाकर उनको अस्पताल में एडमिट होना पड़ा.
Photo: AI Generated
हाल ही में एक मामला सामना आया है, जहां एक 60 साल के शख्स ने ChatGPT से पूछा कि अपने खाने से वह टेबल सॉल्ट को कैसे हटाए.
Photo: AI Generated
ChatGPT ने शख्स के सवाल के जवाब में सोडियम ब्रोमाइड का सुझाव दिया. इसका इस्तेमाल 20वीं शताब्दी की शुरुआत में दवाओं में किया जाता था. अब इसका ज्यादा यूज खतरनाक माना जाता है.
Photo: AI Generated
AI की सलाह को मानते हुए शख्स ने सोडियम ब्रोमाइड को ऑनलाइन ऑर्डर कर दिया. इसके बाद वह तीन महीने तक उसे अपने खाने में यूज करता रहा.
Photo: AI Generated
कुछ दिन बात अचानक से मानसिक परेशानी, भ्रम और बहुत ज्यादा प्यास लगने लगी. इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Photo: AI Generated
डॉक्टर ने कुछ चेकअप के बाद उनको सोडियम ब्रोमाइड की वजह पीड़ित पाया. अब इस तरह के केस ना के बराबर हैं.
Photo: AI Generated
जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में तीन सप्ताह भर्ती रहने के बाद शख्स को आराम मिला. इसके बाद सोडियम और क्लोराइड का स्तर सामान्य होने उन्हें घर भेज दिया गया.
Photo: AI Generated
हाल में ChatGPT मेकर OpenAI के CEO Sam Altman ने एक पॉडकास्ट के दौरान लोगों को वॉर्निंग दी थी कि इसको थैरेपिस्ट, डॉक्टर या रिलेशनशिप एडवाइजर के रूप में यूज नहीं करना चाहिए.
Photo: AI Generated