मक्खी, मच्छर और चूहों की होगी घर में नो एंट्री

कीमत 149 रुपये से शुरू

30 Aug 2023

Aajtak.in

मौसम बदल रहा है और कई लोगों को घर में मक्खी, मच्छर और चूहों आदि का सामना करना पड़ता है. कई बार ये घर में भारी नुकसान भी पहुंचाते हैं. 

मच्छर और चूहों की होगी नो एंट्री

आज हम आपको कुछ खास प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके एक खास सुरक्षाकवच जैसा फीचर्स हासिल कर सकते हैं. इनकी मदद से चूहे और मच्छर आदि दूर रहेंगे.  

घर को सुरक्षा कवच जैसा फीचर 

दरअसल, बाजार में Insect Killer और Insect Repellent नाम के कुछ प्रोडक्ट मौजूद हैं, जो घर से मक्खी, मच्छर और चूहों को दूर रखने के काम आता है.

मक्खी, मच्छर, चूहों की नो एंट्र्री 

मच्छर आदि को खत्म करने के लिए Mosquito Killer  का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह हल्की रोशनी के साथ आता है, जिससे मच्छर आकर्षित होते हैं. 

Mosquito Killer का ले सहारा 

ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार में Rat Repellent मशीन मौजूद हैं, जो एक साउंड क्वालिटी का इस्तेमाल करके चूहों आदि को दूर रखने का काम करता है. यह मक्खी,  मच्छर, कॉकरोच आदि को भी दूर रखता है.

चूहों को दूर रखेगी ये मशीन 

ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट हैं. इनकी शुरुआती कीमत 149 रुपये है और यह 10 हजार रुपये तक जा सकती है. सभी सेगमेंट की अलग-अलग खूबियां हैं. 

क्या है कीमत और यहां से खरीदें 

Mosquito Killer और Rat Repellent मशीन को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है. इसे सिर्फ बोर्ड में प्लगइन करना होगा. इसके लिए कोई स्पेशल इंस्टॉलेशन कराने की जरूरत नहीं है. 

यूज़ करना आसान 

कई लोग मक्खी, मच्छर और चूहों आदि को दूर रखने के लिए केमिकल या फिर केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. यह कई बार काफी खतरनाक साबित हो सकता है.

केमिकल का यूज़ करने से बचें 

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से किसी भी सामान को खरीदने से पहले उसके बारे में दी गई डिस्क्रिप्शन डिटेल्स को अच्छे से पढ़ लें. कई प्रोडक्ट में सोलर पैनल आदि नहीं मिलते हैं. 

रखें इस बात का ध्यान