मोबाइल नंबर से पुलिस ऐसे खोजती है लाइव लोकेशन? ये है प्रोसेस

21 Jan 2025

Credit: pexels

स्मार्टफोन एक ऐसा गैजेट है, जो आमतौर पर हमारे साथ रहता है. इसमें कुछ ऐसे फीचर्स हैं, जिनकी मदद से लोकेशन का पता भी लगाया जा सकता है. 

बड़े काम है स्मार्टफोन 

Credit: pexels

यहां आज आपको फोन नंबर से लोकेशन सर्च करने का तरीका बताने जा रहे हैं.  आइए जानते हैं इसके बारे में.

फोन नंबर से खोजें लोकेशन

Credit: pexels

फोन नंबर से लोकेशन सर्च की जा सकती है. हालांकि इसका इस्तेमाल पुलिस या अन्य सरकारी जांच एजेंसियां ही कर सकती हैं.

इन लोगों के पास एक्सेस

Credit: pexels

हरियाणा पुलिस ने वेबसाइट पर बताया कि Cell Phone Triangulation(LBS) तकनीक के जरिए लोकेशन का पता लगाया जाता है.

ये है पूरा प्रोसेस

Credit: pexels

इसके लिए नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर की जरूरत होती है. वे नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर का डेटा शेयर करते हैं. 

नेटवर्क टावर्स की जरूरत 

Credit: pexels

इस टेक्नोलॉजी में पावर लेवल्स और एंटीना पैटर्न को एनालाइज करके सबसे करीबी बेस स्टेशन का पता लगाते हैं.

पैटर्न का रखा जाता है ध्यान

Credit: pexels

इसके बाद सिग्नल जाने और सिग्नल आने के टाइम को चेक किया जाता है. इसके बाद एक लोकेशन का पता लगाया जाता है.  

सिग्नल टाइम 

Credit: pexels

पुलिस द्वारा फोन नंबर से लोकेशन पता करने की तकनीक को Cell Phone triangulation (LBS) कहा जाता है क्योंकि इस तकनीक में तीन नेटवर्क टावर्स से डेटा ट्रैक होता है.

क्यों कहा जाता है LBS?

Credit: pexels

LBS की मदद से कोई आम आदमी लोकेशन का पता नहीं कर सकता है. इसके लिए एक पूरे सिस्टम का एक्सेस चाहिए. इसका एक्सेस पुलिस और जांच एजेंसियों के पास होता है. 

सिर्फ पुलिस के पास एक्सेस

Credit: pexels