आपका फोन सेहत को कितना नुकसान पहुंचा सकता है? ऐसे चेक करें  SAR Value

आपका फोन सेहत को कितना नुकसान पहुंचा सकता है? ऐसे चेक करें  SAR Value

By: Aajtak.in

SAR Value, किसी एक डिवाइस से निकलने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी होती है. इसे इंसानी शरीर एब्जॉर्ब करता है.

क्या है SAR Value

SAR Value को चेक करने का सबसे सिंपल तरीका  *#07# नंबर डायल करना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर स्मार्टफोन की  SAR Value देख सकेंगे.

SAR Value ऐसे करें चेक 

कई स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर फोन के बॉक्स पर भी SAR Value को मेंशन करते हैं, जिसे आप खरीदने से पहले भी पढ़ सकते हैं. वनप्लस के कुछ फोन में बैक पैनल पर चिपके स्टिकर पर सार वैल्यू मिलती थी.

फोन के बॉक्स पर भी डिटेल्स 

SAR Value को चेक करने के लिए मैन्युफैक्चरर कंपनी के वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. या फिर यूजर्स गूगल पर Brand RF exposure  लिखकर सर्च करें और वेबसाइट पर अपने हैंडसेट की सार वैल्यू चेक करें.

ब्रांड की वेबसाइट पर लिस्टेड 

किसी भी स्मार्टफोन की SAR Value चेक करने के लिए यूजर्स उस मोबाइल का नाम और उसके आगे SAR Value टाइप करके भी सर्च कर सकते हैं. हालांकि उसका सोर्स भी चेक कर लें.

Phone के नाम से चेक करें 

आईफोन में SAR Value को चेक करने के लिए सेटिंग्स के अंदर  General  में दिए गए Legal और फिर RF Exposure पर जाना होगा.

iPhone में ऐसे करें चेक 

SAR Value से निकलने वाले रेडिएशन को इंसानों के लिए खतरनाक बताया है. SAR वैल्यू वह होती है, जो मोबाइल से निकलने वाली वैव्स और इंसान के द्वारा ऑब्जर्व किए जाने वाली रेडिएशन की जानकारी देती है.

SAR Value क्यों है खतरनाक 

ये वेव्स शरीर के खून में मौजूद कोशिकाओं द्वारा ऑब्जर्व किया जाता है. ये भी बताया है कि जब फोन ज्यादा इस्तेमाल होता है, तो उससे ज्यादा रेडिएशन जनरेट होता है.

कोशिकाएं करती हैं ऑब्जर्व 

भारत में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने मोबाइल  के लिए 1.6W/Kg (1 ग्राम से टिशू पर) की वैल्यू तय की है.

कितनी होनी चाहिए वैल्यू