ऐसे करें चेक
आज-कल आपने ऑनलाइन और फोन कॉल पर होने वाले फ्रॉड के बढ़ते के मामलों के बारे में जरूर सुना होगा. इसलिए आज हम ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके नाम चल रहे फर्जी लोन चेक करके बताएगी.
अगर किसी दूसरे व्यक्ति ने आपका पैन और डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके लोन लिया है, तो इसे चेक करना बहुत ही आसान है.
किसी ने आपके नाम से लोन लिया है या नहीं, यह चेक करना एकदम मुफ्त है. हालांकि इसकी एक लिमिट है.
भारत में वैसे तो 4 क्रेडिट ब्यूरों हैं, जो क्रेडिट रिपोर्ट साल में 1 बार फ्री में देखने को मौका देते हैं. इसके अलावा बैंक, ऐप्स और फिनटेक फर्म हैं, जो आपको साल में एक बार मुफ्त सिबिल स्कोर चेक करा सकती हैं.
Cibil रिपोर्ट के अंदर लोग चेक कर सकते हैं कि उनके पैन कार्ड पर कितने लोन हैं. ऐसे में चेक कर सकते हैं कि कौन-कौन से लोन हैं, जो आपके नाम चल रहे हैं.
किसी भी व्यक्ति को लोन उसकी आय और उसके Cibil score के आधार पर दिया जाता है. अगर सिबिल स्कोर खराब होगा तो लोन नहीं मिलेगा.
दरअसल, फ्रॉड व्यक्ति लोन लेकर फरार हो जाते हैं. ऐसे में EMI बाउंस होनी शुरू हो जाती हैं. इससे सिबिल स्कोर डाउन होने लगता है.
कई बार लोन देने वाली फर्म या बैंक EMI न आने पर उस व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश करती हैं. EMI वापस न आने पर वह डिफॉल्टर बना देती हैं.