By: Aajtak.in
बॉलीवुड पिछले कुछ वक्त से अपने बुरे दौर से गुजर रहा है. कुछ फिल्मों को छोड़ दिया जाए, तो इंडस्ट्री में फ्लॉप फिल्मों की भरमार है.
ऐसे में इसके फ्यूचर को लेकर कुछ लोगों को संदेह रहता है. 100 साल बाद के बॉलीवुड का अंदाजा लगाना हो, तो आपके मुताबिक विलेन कैसा होगा?
100 साल बाद बॉलीवुड में किस तरह के एक्टर्स होंगे, हीरो कैसा होगा और विलेन कैसा होगा? इसका सिर्फ कयास लगाया जा सकता है.
हमने ये सवाल AI बॉट्स से किया है, जिसके जवाब में बॉट्स ने कुछ बेहद दिलचस्प तस्वीरें बनाई हैं.
फ्यूचर में बॉलीवुड ऐसा ही होगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है, लेकिन इन तस्वीरों को आप मनोरंजन के लिहाज से देख सकते हैं.
दरअसल, AI की बनाई तस्वीरें कई बार हास्यास्पद होती हैं. क्योंकि मशीन की बनाई तस्वीरें कई बार हमारी कल्पना के मुताबिक नहीं होती हैं.
इसकी वजह दिए गए कमांड होते हैं. दरअसल, आप जैसा कमांड देते हैं AI उसके हिसाब से ही तस्वीरों को बनाना है.
ChatGPT के लॉन्च होने के बाद से ही AI बॉट्स चर्चा में हैं. पिछले कुछ दिनों में फोटोज जनरेट करने वाले बॉट्स ट्रेंड में हैं.
इसके लिए पेड सब्सक्रिप्शन तक ऑफर किया जा रहा है. हालांकि, इन बॉट्स को डेवलपर्स धीरे-धीरे बेहतर रहे हैं. हो सकता है फ्यूचर में ये ज्यादा बेहतरी रिजल्ट दे सकें.